Dumka Crime News: शादी से इनकार पर बेटी के प्रेमी ने दंपती की चाकू गोदकर की हत्या, बेटियां भी गंभीर रूप से घायल
दुमका के शिकारीपाड़ा में एक दुखद घटना घटी जहां सुंदराप्लान गांव में एक वृद्ध दंपती साहेब हेम्ब्रम और मंगली किस्कु की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उनकी दो बेटियां हीरामुनि हेम्ब्रम और बेनी हेंब्रम भी हमले में घायल हो गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जागरण संवाददाता, दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में सोमवार को वृद्ध दंपती साहेब हेम्ब्रम 63 और पत्नी मंगली किस्कु 60 साल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। साथ ही उनकी दो बेटियों हीरामुनि हेम्ब्रम 25 साल और बेनी हेंब्रम 17 को भी घायल कर दिया गया है।
बड़ी बेटी ने बताया कि पाकुड़ का रहने वाले लोकेश से 2024 में फेसबुक से दोस्ती हुई थी। लोकेश एक हाथ से दिव्यांग है। दोस्ती के बाद वह लगातार शादी का दबाव बना रहा था, जबकि घर वाले इसके लिए तैयार नहीं थे।
तीन दिन से वह लगातार फोन पर संपर्क कर रहा था लेकिन पिता के कहने पर उससे बात नहीं की। इसी बात से नाराज होकर रात करीब एक बजे जब तेज बारिश हो रही थी, तभी लोकेश चाकू लेकर घर में घुस आया। पहले सो रहे माता-पिता पर हमला किया, जब दोनों बहने बचाने के लिए गई तो उन पर भी हमला कर दिया।
किसी तरह से घर से भाग कर जान बचाई। हमले के बाद हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया तो थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपती की हत्या कर दोनों बेटियों को घायल कर दिया गया है । आरोपित की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम को लगा दिया गया है। घायल बेटियों की हालत खतरे से बाहर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।