Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DEEP Program: दीप योजना से दमक उठेंगे दुमका के सरकारी स्कूल, डिजिटल होगी पढ़ाई

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:00 PM (IST)

    दुमका जिले में सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन इम्पावरमेंट प्रोग्राम (दीप) शुरू किया गया है। राजीव गांधी के अनुसार इस योजना का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा देना है जिसके लिए AI एलेक्सा और डिजिटल ऐप्स का उपयोग किया जाएगा। जे-गुरुजी ऐप से छात्रों को स्टडी मटेरियल मिलेगा और शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण।

    Hero Image
    दुमका में DEEP योजना से डिजिटल होगी पढ़ाई

    राजीव, दुमका। झारखंड के दुमका जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई अब नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। जिला प्रशासन ने “डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन इम्पावरमेंट प्रोग्राम (दीप)” की शुरुआत की है।

    इसका मकसद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। इसके लिए किताबों के साथ-साथ एआइ, एलेक्सा, डिजिटल ऐप्स और यू-ट्यूब का सहारा लिया जाएगा। योजना ऐसी होगी कि सरकारी स्कूलों के छात्र भी निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं और अवसरों से जुड़ सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष टीमें और सख्त निगरानी

    दीप योजना के लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और सरकारी स्कूलों के श्रेष्ठ शिक्षकों को मिलाकर अलग-अलग टीमें बनाई जा रही हैं। माडल प्रश्नपत्र तैयार करना,बच्चों की शिक्षा की मजबूत नींव रखना, शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करना इन टीमों की जिम्मेदारी होगी। 

    रैंडम वीडियो कॉल के जरिए शिक्षकों की उपस्थिति और जिम्मेदारी पर निगरानी रखी जाएगी। लापरवाही पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

    जे गुरुजी एप बनेगा शिक्षा का बड़ा जरिया

    -निशुल्क जे-गुरुजी एप को शत-प्रतिशत प्रभावी बनाया जाएगा।

    - कक्षा 1 से 12 तक छात्रों को आडियो-वीडियो स्टडी मैटेरियल, लाइव क्लासेस और प्रश्न बैंक मिलेंगे।

    - क्विज व टेस्ट सीरीज से समय-समय पर मूल्यांकन होगा।

    - गलत उत्तर देने पर छात्रों को सही जवाब विस्तृत व्याख्या के साथ मिलेगा।

    -छुट्टी के दिन भी छात्र घर से लागिन कर पढ़ाई कर सकेंगे।

    -साथ ही, शिक्षकों को भी इस एप से आनलाइन प्रशिक्षण माड्यूल उपलब्ध होंगे। 

    स्कूलों की न्यूनतम जरूरतें होंगी पूरी

    जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्कूलों की बुनियादी जरूरतों–पेयजल, शौचालय और चाहरदीवारी–को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। बड़ी समस्याओं जैसे जर्जर भवनों की सूची बनाकर सरकार को भेजा जाएगा।

    दीप योजना का खाका तैयार हो चुका है। हाल ही में 125 उच्च विद्यालय शिक्षकों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की गई।

    सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए दीप योजना की शुरुआत की जा रही है। इसके ब्लूप्रिंट को धरातल पर उतारने की दिशा में ठोस पहल हो रही है। -अभिजीत सिन्हा, उपायुक्त, दुमका

    क्या है दीप योजना?

    -डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन इम्पावरमेंट प्रोग्राम

    -आधुनिक तकनीक से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

    - शिक्षक और छात्र दोनों का सशक्तिकरण

    बच्चों को क्या मिलेगा?

    -एआइ एलेक्सा और यू-ट्यूब से पढ़ाई

    - जे गुरुजी एप पर डिजिटल मैटेरियल

    -क्विज और टेस्ट सीरीज से मूल्यांकन

    -छुट्टी में भी आनलाइन पढ़ाई की सुविधा

    शिक्षकों की जिम्मेदारी

    -माडल प्रश्नपत्र व प्रशिक्षण

    - छात्रों की पढ़ाई पर फोकस

    - आनलाइन उपस्थिति पर निगरानी

    - लापरवाही पर तुरंत कार्रवाई