दुमका में शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 128 फ्लैट बनाए गए हैं जिनमें से केवल 24 आवंटित हुए हैं। शेष 104 आवासों के लिए 110 आवेदन प्राप्त हुए हैं। नगर परिषद जल्द ही लॉटरी के माध्यम से इनका आवंटन करेगी। प्रत्येक आवास की लागत लगभग पांच लाख रुपये है जिसमें लाभार्थी को तीन लाख रुपये देने होंगे बाकी सरकार देगी। लॉटरी से मंजिल का निर्धारण होगा।
संवाददाता जागरण, दुमका। शहरी क्षेत्र में वैसे लोग जो 15 साल से किराए के घर में रह रहें हैं और उनके पास कोई जमीन भी नहीं है, ऐसे लोगों के लिए नगर परिषद ने शहरी प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत दुधानी में 128 का आवास यानी फ्लैट का निर्माण कराया है। दो साल पहले ही आवास बनकर तैयार हैं, लेकिन अभी तक केवल 24 लोगों को आवास आवंटित हो चुका है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब 104 आवास के लिए 110 लोगों ने आवेदन दिया है। जल्द ही नगर परिषद लॉटरी कराकर आवास आवंटित करेगी। इसके लिए सारी तैयारी हो चुकी है। दरअसल पीएम आवास योजना के तहत नगर परिषद ने दो साल पहले करोड़ों की लागत से दुधानी में 128 आवास का निर्माण कराया। तीन जगह फ्लैट का निर्माण किया गया है।
एक आवास की कीमत करीब पांच लाख रुपया है, जिसमें लाभुक को केवल करीब तीन लाख रुपया देना है। बाकी पैसा केंद्र और राज्य सरकार वहन करेगी। इस योजना का मुख्य उददेश्य ऐसे लोगों को छत देना है, जिनके पास अपना मकान नहीं है। ऐसे स्थिति है कि चाहकर भी जमीन खरीदकर आवास नहीं बना सकते हैं।
तीन लाख रुपया भी बैंक से लोन लेकर अदा करना है। बस आवास के लिए पहली किस्त के रूप में 15 हजार हजार रुपया जमा करना है। नगर परिषद जल्द लॉटरी निकालकर आवास उनके मालिक को सुपुर्द कर देगी।
लॉटरी से तय होगा किसे किस मंजिल पर मिलेगा आवास
दरअसल आवास पर दावा करने वाले अधिकांश लाभुक या तो निचली या फिर दूसरी मंजिल पर आवास चाहते हैं। ऐसे में नगर परिषद के लिए इसका चयन करना आसान नहीं है, इसलिए नगर परिषद लॉटरी निकालेगी, जिसे जो मंजिल मिलेगी, उसे उसी में रहना होगा।
सारे आवास पीपीपी मोड में बने हैं। हर कोई अपनी सुविधा देखना चाहता है, इसलिए लॉटरी का सहारा लिया जाएगा। जल्द ही लॉटरी निकाली जाएगी। इससे आवास वितरण में पारदर्शिता भी बनी रहेगी। - सुमित प्रशांत सोरेन, आवास प्रबंधक, नगर परिषद, दुमका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।