Jharkhand: बीएड नामांकन के लिए अब नहीं देने होंगे 1.50 लाख, विरोध के चलते विश्वविद्यालय ने वापस लिया फैसला
झारखंड में छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने बुधवार को बीएड में नामांकन के लिए 88 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख फीस करने का विरोध करते हुए एसपी बीएड कॉलेज व विश्वविद्यालय के सभी विभागों में ताला जड़ छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन के बाद विवि प्रशासन ने बढ़ी हुई फीस को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया।
जागरण संवाददाता, दुमका: झारखंड में छात्र समन्वय समिति के सदस्यों ने बुधवार को बीएड में नामांकन के लिए 88 हजार से बढ़ाकर डेढ़ लाख फीस करने का विरोध करते हुए एसपी बीएड कॉलेज व विश्वविद्यालय के सभी विभागों में ताला जड़ छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आंदोलन के बाद विवि प्रशासन ने बढ़ी हुई फीस को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। अब छात्रों को नामांकन के लिए 88 हजार रुपये ही देना होगा। इसके साथ ही छात्रों ने अपनी अनिश्चितकालीन तालाबंदी को भी स्थगित कर दिया।
बढ़ोतरी न्याय संगत नहीं थी
छात्र नेता श्यामदेव हेंब्रम ने कहा कि संथाल परगना के अंतर्गत विश्वविद्यालय के अधिकतर छात्र गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले आदिवासी मूलवासी हैं। अचानक फीस को 88 हजार से बढ़ाकर 1.50 लाख कर दिया गया। यह बढ़ोतरी कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय ने छात्रों को गुमराह किया है। प्रभारी कुलपति ने जनवरी माह का पत्र दिखाकर फीस में वृद्धि कर दी, जबकि कई दौर की वार्ता में विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि फीस में बढ़ोत्तरी से पहले समिति सदस्यों की राय ली जाएगी।
इसके बाद भी बैक डेट से फीस बढ़ा दी गई। विश्वविद्यालय में संताल परगना के गरीब बच्चे पढ़ते हैं। अगर बढ़ी हुई फीस वापस नहीं ली जाती है तो अनिश्चित तालाबंदी की जाएगी। छात्र नेता राजेंद्र मुर्मू ने कहा कि जब तक छात्रों के साथ कोई वार्ता नहीं होगी, तब तक कोई भी फीस में बढ़ोतरी नहीं होगी।
पहले भी हो चुका है विरोध प्रदर्शन
इससे पहले भी विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय से अनुरोध किया था कि पूर्व की भांति निर्धारित शुल्क 88 हजार रुपया ही रहने दिया जाए। छात्र नेता राजीव बास्की ने कहा कि विश्वविद्यालय को अविलंब फीस को घटाना होगा।
तालाबंदी करने वालों में मुनीलाल हांसदा, विवेक हांसदा, मंगल सोरेन, कैटरीना सोरेन, पुष्पलता हेंब्रम, बाबूराम सोरेन, कोर्नेलियस किस्कू, विजयसिंह हांसदा, रविंद्र मरांडी ,मीनू मरांडी, शांति लता हेंब्रम, सुमन मुर्मू, सुलिश सोरेन, सुनील हेंब्रम, असिश हेंब्रम, राली किस्कू, एलिसा हांसदा व ललिता सोरेन आदि सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल थीं।
तीन घंटे के अंदर घटाई फीस
विवि में तीन घंटे की तालाबंदी के बाद वि.वि प्रशासन ने छात्र नेताओं से बात की और कहा कि उनके आंदोलन की वजह से बढ़ी हुई फीस को वापस लिया जा रहा है।
सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के कुल सचिव डा. संजय कुमार सिन्हा ने बाकायदा पत्र जारी कर कहा कि छात्र समन्वय समिति के अनुरोध पर सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन की फीस के बदलाव को वापस लिया गया।
बढ़ोतरी को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। अब पूर्व से निर्धारित शुल्क 88 हजार पर ही सत्र 2023- 25 में नामांकन लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।