Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: सीता सोरेन ने पीए पर दर्ज कराया मुकदमा, कहा - फर्जी हस्ताक्षर कर खाते से निकाले लाखों रुपये

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:06 AM (IST)

    जामा की पूर्व विधायक सीता सोरेन ने अपने पूर्व निजी सहायक देवाशीष मनोरंजन घोष के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये निकालने का मामला दर्ज कराया है। यह मामला 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है। सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि देवाशीष ने चुनाव के दौरान पार्टी फंड में भी घपला किया जिसके कारण उन्हें चुनाव प्रबंधन में समस्या हुई।

    Hero Image
    सीता सोरेन के पीए ने चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले लाखों रुपये

    जागरण संवाददाता, दुमका। पूर्व विधायक सीता सोरेन ने अपने निजी सहायक रह चुके देवाशीष मनोरंजन घोष के विरुद्ध चेकबुक में फर्जी हस्ताक्षर कर लाखों रुपये निकासी करने का आरोप लगाते हुए सोमवार शाम नगर थाना में मामला दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीता 2024 के विधानसभा चुनाव में जामताड़ा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार थीं। सीता सोरेन ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उन्होंने 2024 में जामताड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने के वक्त रांची के जगन्नाथपुर के रहने वाले देवाशीष मनोरंजन घोष को व्यक्तिगत सहायक के रूप में रखा था।

    चुनाव के वक्त घोष उनका सारा कामकाज देखता था। चुनाव के बाद जब मार्च 2025 में उससे हिसाब मांगा तो उसने कहा कि सारा हिसाब आपको बाद में दे देंगे, लेकिन काफी दिनों तक उसने हिसाब नहीं दिया।

    अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि चुनाव में जो रकम पार्टी से मिली थी, उसमें काफी घपला हुआ है। जब मैंने देवाशीष से अपनी चेकबुक मांगी तो उसने शुरू में आनाकानी की। बाद में जब चेकबुक दी तो उसमें कई पन्नों पर मेरे जाली हस्ताक्षर किए हुए मिले।

    चुनाव से पहले पीए देवाशीष के खाते में मामूली रकम थी- सीता

    सीता सोरेन ने कहा है कि चुनाव से पहले पीए देवाशीष के खाते में मामूली रकम थी, पर चुनाव के दौरान उसके खाते में काफी रुपये की लेनदेन हुई है। उसने बंगाल से एक बड़ी गाड़ी भी खरीदी है।

    साथ ही काफी मात्रा में सोने के जेवरात खरीदे हैं। सीता सोरेन ने बताया कि चुनाव में उन्हें पार्टी की ओर से जो पैसे दिए गए थे, उसमें भी घपला किया गया है।

    सीता सोरेन के आवेदन पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। अनुसंधान करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।-पीतांबर सिंह खेरवार, एसपी दुमका