Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sawan 2025: कांवड़ियों के लिए दुमका-देवघर के बीच चलेंगी अतिरिक्त बसें, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

    दुमका में 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महोत्सव के लिए परिवहन विभाग अतिरिक्त बसें चलाएगा। आरटीए शैलेंद्र रजक ने बस यूनियन के साथ बैठक में यह निर्णय लिया। बस मालिकों ने 79 बसों के परमिट के लिए आवेदन किया है। सावन में कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जिससे दुमका से देवघर जाने वाले भक्तों को सुविधा होगी।

    By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 04 Jul 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    कांवड़ियों के लिए दुमका-देवघर के बीच चलेंगी अतिरिक्त बसें, परिवहन विभाग ने शुरू की तैयारी

    संवाददाता जागरण, दुमका। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महोत्सव को लेकर हर विभाग अपने स्तर से तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। सावन माह में उमड़ने वाली कांवड़ियों को दुमका से देवघर जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने अतिरिक्त बस चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी शैलेंद्र रजक ने बस यूनियन व बस मालिकों को साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरटीए शैलेंद्र रजक ने कहा कि सावन मेला में इस बार अतिरिक्त बस चलनी हैं, जो लोग दुमका से देवघर के बीच बस सेवा देना चाहते हैं वे परमिट के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक माह के लिए उन्हें जल्द परमिट प्रदान कर दिया जाएगा। इस पर मालिकों ने बस चलाने की सहमति प्रदान की। साथ ही 79 बसों के लिए परमिट की मांग की।

    अधिकारी ने बस मालिकों को आश्वासन दिया कि आवेदन की जांच करने के बाद जो आवेदन नियम शर्ताें का पालन करता होगा, उसे परमिट दिया जाएगा। प्रयास रहेगा कि मेला शुरू होने से पहले परमिट प्रदान कर दिया जाए। आरटीए ने बताया कि अभी दुमका से देवघर के बीच रोज करीब 70 बसों का परिचालन शुरू हो रहा है।

    सावन में कांवड़ियों की भी संख्या बढ़ जाती है। बहुत से भक्त दुमका बस स्टैंड से बासुकीनाथ और देवघर जाते हैं। बसों की संख्या कम होने पर इन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए एक माह तक अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय लिया गया है।

    जिन लोगों ने अपनी बसों के लिए परमिट की मांग की है। और भी आवेदन आ सकते हैं। परमिट जारी करने से पहले सारे आवेदन की जांच की जाएगी। इसके बाद तय होगा कि सावन माह में कुल कितनी और बसों का परिचालन किया जाएगा।