Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Abhijit Sinha: उपराजधानी दुमका की सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त, एक्शन मोड में नए उपायुक्त

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 01:46 PM (IST)

    दुमका के नए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शहर का निरीक्षण किया और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री को हटाने और जर्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपराजधानी दुमका की सड़कें होंगी अतिक्रमण मुक्त, साफ-सफाई पर जोर

    जागरण संवाददाता, दुमका। दुमका के नए उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के एक्शन से शहरवासियों को नई आस जगी है। पदभार ग्रहण करने के बाद लगातार एक्शन में दिख रहे उपायुक्त गुरुवार को शहर की स्थिति का जायजा लेने निकले। खास बात यह कि इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी फौज उनके साथ चल रही थी। जिले के पुलिस अधीक्षक पितांबर सिंह खेरवार, एसडीओ कौशल किशोर, डीटीओ जयप्रकाश करमाली, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शितांषु खालखो, दुमका सदर सीओ अमर कुमार समेत कई अधिकारियों की टीम उनके साथ चल रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त ने शहर भ्रमण की शुरुआत वीर कुंवर सिंह चौक से की और पूरे बाजार का मुआयना करते हुए वह टीन बाजार चौक पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाजार मुख्य सड़कों पर दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निर्देश दिया।

    मौके पर मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए आर्थिक जुर्माना करने का निर्देश दिया। रास्ते में दो पहिया वाहन अव्यवस्थित पार्किंग करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मुख्य रोड के किनारे फुटपाथ की अविलंब मरम्मति कराने का निर्देश दिया।

    सब्जी मंडी के जर्जर जलमीनार को हटाने का निर्देश

    टीन बाजार से सब्जी मंडी के तरफ बढ़ने के क्रम में उपायुक्त ने कई दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अतिक्रमण हटाया जाए। अनावश्यक रूप से लगाए गए दुकानों को भी हटाने का निर्देश दिया। सब्जी मंडी के समीप बनी जर्जर पानी टंकी को भी हटाने का निर्देश दिया।

    सड़कों पर पड़े निर्माण सामग्रियों को हटाने का निर्देश

    उपायुक्त ने मुख्य पथों के किनारे पसरे भवन निर्माण सामग्रियों को अविलंब हटवाने का निर्देश दिया। रसिकपुर होते हुए टावर चौक जाने के क्रम में कई जगहों पर बालू, गिट्टी, कूड़ा देखकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। जर्जर सड़कों को अविलंब दुरुस्त कराने को कहा। उपायुक्त ने टावर चौक, गांधी मैदान, बस स्टैंड समेत विभिन्न इलाकों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया।

    शहर को गंदगी से किया जाए पूरी तरह से मुक्त

    शहर में पसरी गंदगी व कचरों का अंबार देखकर उपायुक्त ने नगर परिषद को विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील किया है कि वह घरों से निकले कचड़ों को सड़क व नाले में नहीं फेकें। कहा कि शहरी क्षेत्र में सफाई एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।