Wine Shops: शराब पीने वालों के लिए खुशखबरी, एक ही छत के लिए नीचे मिलेगी देसी और विदेशी बोतल
दुमका में शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी है! 1 सितंबर से नई शराब नीति लागू होगी जिसके तहत देसी और विदेशी शराब अब एक ही दुकान में मिलेगी। दुकानों का आवंटन 8 अगस्त से शुरू हो रहा है और इसके लिए 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। लॉटरी 22 अगस्त को होगी जिसके माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, दुमका। अगर आप देसी या विदेशी शराब के शौकीन हैं तो इसके लिए अलग अलग दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है। सरकार की नई शराब नीति के तहत अब एक सितंबर से एक ही दुकान में देसी और विदेशी शराब मिलेगी।
दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार यानी आठ अगस्त से चालू हो रही है। कोई भी दुकान लेना चाहता है तो विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन केवल 20 अगस्त तक ही लिए जाएंगे। 22 अगस्त को दुकानों का लॉटरी से आवंटन किया जाएगा।
70 दुकानों के लिए दे सकते हैं आवेदन
अगर आप शराब की दुकान खोलना चाहते हैं तो शुक्रवार से शुरू होने वाली आवंटन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। दरअसल, पहले जिले में तीन तरह से शराब की बिक्री होती थी।
एक दुकान में विदेशी, दूसरी में देसी और तीसरे में कंपोजिट शराब बिका करती थी, परन्तु नई शराब नीति के तहत अब तीनों दुकानों का एक में ही विलय कर दिया गया है। यानी अब एक ही दुकान में तीनों तरह की शराब मिल जाएगी। अब अपनी मनचाही शराब के लिए किसी को भटकना नहीं होगा।
तीन समूह में होगी लॉटरी
शराब दुकानों के आवंटन के लिए इस बार तीन समूह बनाया गया है। कोई भी तीन समूह के माध्यम से भाग ले सकता है। इस बार दुकानों काे निजी हाथों में सौंपा गया है, इसलिए लॉटरी में लोगों की संख्या अधिक होगी।
एक सितंबर से एक ही दुकान में तीन तरह की शराब मिलेगी। इसके लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया चालू की जा रही है। कोई भी दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकता है। आवेदन केवल 20 अगस्त तक ही स्वीकार्य होंगे। 22 अगस्त को लॉटरी के माध्यम से दुकान का आवंटन होगा। - प्रीति नंदन भगत, उत्पाद अधीक्षक, दुमका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।