Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka: होटल में पति को अनजान युवती के साथ देख भड़की पत्नी ने बुलाई पुलिस, गैरहाजिरी में मना रहा था रंगरलियां

    By Rajeev RanjanEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 20 Feb 2023 04:57 PM (IST)

    शहर के पाटलिपुत्रा होटल में सोमवार सुबह एक आदिवासी युवती के साथ रंगरलियां मना रहे पति रामनाथ साह उर्फ सागर को उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पति भाग न पाये इसके लिए पत्नी ने बाहर से कमरे को बंदकर पुलिस को फोन किया।

    Hero Image
    युवती के बयान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज।

    जागरण संवाददाता, दुमका: शहर के पाटलिपुत्रा होटल में सोमवार सुबह एक आदिवासी युवती के साथ रंगरलियां मना रहे पति रामनाथ साह उर्फ सागर को उसकी पत्नी ने रंगे हाथ पकड़ लिया। पति भाग न पाये इसके लिए पत्नी ने बाहर से कमरे को बंदकर पुलिस को फोन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म का मामला दर्ज

    पुलिस ने युवती के बयान पर दु्ष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं युवती की मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया।

    पत्नी की गैरहाजिरी में आदिवासी युवती को बुलाया होटल

    सागर होटल मालिक का बेटा है और होटल में ही पत्नी के साथ रहता है। उसकी पत्नी कहीं बाहर गई थी। रविवार रात उसकी एक श्रृंगार की दुकान में काम कर चुकी शिकारीपाड़ा की आदिवासी युवती को काम के बहाने रंगरलियां मनाने के लिए घर बुलाया था लेकिन सोमवार की सुबह अचानक पत्नी घर पहुंच गई।

    भड़की पत्नी ने पुलिस को फोन कर बताई  सच्चाई

    पति को दूसरी युवती के साथ देखकर पत्नी भड़क गई और बाहर से कमरा बंद कर दिया। उसने नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुश्ताक आलम को फोन कर सारी बात बताई। इसी बीच किसी तरह से युवती कमरे के दूसरे दरवाजे से भागकर छत पर पहुंच गई। अवर निरीक्षक ने युवती को समझाकर नीचे उतारा।

    युवती ने जबरन अवैध संबंध बनाने का लगाया आरोप

    युवती ने पुलिस को बताया कि सागर ने काम के बहाने बुलाकर उसके साथ जबरन अवैध संबंध बनाए। पहले भी उसकी दुकान में काम कर चुकी है। वहीं आरोपी का कहना है कि उसकी पत्नी से उसके संबंध अच्छे नहीं है।

    वह दो साल से युवती को जानता ही नहीं उसके साथ रहता भी था। युवती शहर में किराए का कमरा लेकर रहती है। घबराहट की वजह से उसने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

    पति ने साजिश के तहत फंसाने का लगाया आरोप

    उसने कहा कि उसकी पत्नी ने साजिश के तहत उसे फंसाया है। वहीं पत्नी का कहना था कि पति का चाल-चलन ठीक नहीं है। कई बार युवती के साथ देखने पर मना किया, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।

    पुलिस ने क्या कहा

    नगर थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि युवती के बयान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पत्नी ने पति को दूसरी युवती के साथ पकड़ा था। युवती का मेडिकल कराया गया है।