Dumka vidhan sabha Chunav Result: JMM के बसंत सोरेन ने अपने नाम की दुमका सीट, इतने वोटों से हासिल की जीत
दुमका विधानसभा सीट (Dumka vidhan sabha election Result) पर सोरेन बनाम सोरेन की जबरदस्त जंग देखने को मिली। झामुमो के बसंत सोरेन और बीजेपी के सुनील सोरेन के बीच जारी कांटे की टक्कर का नतीजा सामने आ चुका है। यहां झामुमो के बसंत सोरेन से 95685 वोटों से जीत हासिल कर ली है। वहीं 81097 वोटों के साथ भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा।
डिजिटल डेस्क, दुमका। दुमका विधानसभा सीट (Dumka vidhan sabha Election Result 2024 / Jharkhand vidhan sabha chunav Result News) को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। यहां सोरेन बनाम सोरेन की जबरदस्त सियासी जंग देखने को मिली और आखिरकार नतीजे सामने आ चुके हैं।
शुरुआत से ही बढ़त बनाकर चल रहे भाजपा के सुनील सोरेन को बड़ा झटका लगा है। आखिरी चरण में हुए बड़े उलटफेर के बाद आखिर में झामुमो के बसंत सोरेन ने जीत हासिल कर ली है।
आंकड़ों के मुताबिक झामुमो के बसंत सोरेन 95685 वोट मिले हैं। वहीं, 81097 वोटों के साथ भाजपा के सुनील सोरेन को हार का सामना करना पड़ा है।
दुमका सीट
21वां राउंड
सुनील सोरेन भाजपा -81097
बसंत सोरेन झामुमो -95685
झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन (Basant Soren) ताल ठोक रहे हैं, जबकि बीजेपी ने सुनील सोरेन (Sunil Soren) को टिकट दिया। विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
बता दें कि दुमका विधानसभा क्षेत्र जिला होने के साथ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है। जिला मुख्यालय समेत सभी सरकारी बड़े कार्यालय इसी क्षेत्र में होने के चलते यह इलाका सियासत में खासा दखल रखता है। यहां के लोगों ने अब तक हुए चुनाव में कभी भी किसी एक दल के नेता को नहीं जिताया। यहां की जनता हर चुनाव में दल और उम्मीदवार को बदल देती है।
2005 से अब तक क्या रहा इस सीट का समीकरण?
इस सीट पर 2005 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी स्टीफेन मरांडी ने जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा के मोहरिल मुर्मू को हराया और विधायक बने। 2009 के चुनाव में दिग्गज नेता हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की। 2014 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के लुइस मरांडी ने जीत दर्ज की। उन्होंने तत्कालीन विधायक झामुमो के हेमंत सोरेन को हराया। 2019 के चुनाव में बाजी उलटी पड़ गई। इस चुनाव में झामुमो के हेमंत सोरेन ने भाजपा के लुइस मरांडी को हराकर पिछली हार का बदला लिया।
2020 में हुआ उपचुनाव
2020 में हुए उपचुनाव में इस सीट से झामुमो के बसंत सोरेन ने भाजपा के लुइस मरांडी को मात दी।
ये भी पढ़ें- Barhait Vidhan Sabha Seat: कौन बनेगा बरहेट का 'बॉस'? हेमंत सोरेन का BJP के गमालियल हेम्ब्रम से मुकाबला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।