Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्यारों की गिरफ्तारी कराकर सरकार आश्रितों को दे मुआवजा

    जिला दुमका की और से जिलाध्यक्ष बबलु

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 05:17 PM (IST)
    Hero Image
    हत्यारों की गिरफ्तारी कराकर सरकार आश्रितों को दे मुआवजा

    हत्यारों की गिरफ्तारी कराकर सरकार आश्रितों को दे मुआवजा

    जागरण संवाददाता, दुमका: राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के सदस्यों ने शनिवार को समाहरणालय परिसर में धरना देकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि झारखंड की धरती पर चार माह में तेली समाज के चार लोगों की हत्याएं हुई है। समाज पर सीधा निशाना साधा जा रहा है। पर राज्य सरकार कोई सुध नही ले रही है। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को कोडरमा जिला के डोमचांच थाना अन्तर्गत अर्जुन साव की हत्या, 29 अप्रैल को धनबाद जिला के झरिया में रंजीत साव की हत्या , 16 जून को धनबाद जिला के ही टुंडी में नारायण महतो की हत्या और गिरिडीह में वासुदेव साव की हत्या कर दी गई। सरकार हत्यारों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने के साथ मृतक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और मुआवजा दें। धरना में प्रदेश मंत्री शंकर मंडल, निवास मंडल, शंकर मंडल, नरेश मंडल, इंद्र नाथ मंडल, रजत कांति गोराई, महेश मंडल, अशोक मंडल, नागेश्वर मंडल, विष्णु मंडल व विमल मंडल आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें