आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर बांटी जड़ी बूटी
जागरण संवाददाता दुमका पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर मंगलवार को योग समितियों के
जागरण संवाददाता, दुमका: पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर मंगलवार को योग समितियों के सदस्यों ने जड़ी - बूटी रोपण एवं वितरण कार्यक्रम किया। पतंजलि परिवार के सदस्यों की ओर से नगर के विभिन्न चौक चौराहों सहित सभी प्रखंडों में भी कार्यक्रम किए। योग समिति के सदस्यों ने लोगों को जड़ी-बूटी के प्रति जागरूक किया और इन्हें अपने घरों में लगाने और इसके उपयोग करने की विधि बताकर ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जड़ी बूटी से हर किसी बीमारी का इलाज संभव है। दूसरी दवा की बजाय इसका उपयोग करने पर बीमारी सदा के लिए समाप्त हो जाती है। सदस्यों ने गिलोय, तुलसी, एलोवेरा , चिरायता आदि का पौधा का वितरण भी किया। कार्यक्रम में सूरज कांत मंडल,पूनम भगत, संदीप कुमार जय बमबम , रेखा भगत , मीनल कुमारी , किरण देवी , अनुपमा भारती , मिथुन कुमार , जामा से पुरुषोत्तम दर्वे, शिकारीपाड़ा से दयाल पाल , मसलिया से केसरीनाथ यादव व सरैयाहाट से निरंजन शाह आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।