Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka News : पीजी सेम 4 और यूजी सेम 5 का एग्जाम डेट में फेरबदल, एक क्लिक में पढ़ें नया अपडेट

    Dumka Education News सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में यूजी सेमेस्टर-पांच और पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। इसे लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक के स्तर से नई अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब यूजी सेमेस्टर पांच की परीक्षा 18 से 29 जुलाई तक आयोजित होगी जबकि पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा 13 से 16 जुलाई तक चलेगी।

    By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 02 Jul 2024 10:31 PM (IST)
    Hero Image
    पीजी सेम चार और यूजी सेम पांच की परीक्षा तिथि में फेरबदल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, दुमका। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग ने मंगलवार को यूजी सेमेस्टर-पांच और पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा.जय कुमार साह के स्तर से नई अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई अधिसूचना के मुताबिक अब यूजी सेमेस्टर पांच की परीक्षा 18 से 29 जुलाई तक होगी। जबकि पीजी सेमेस्टर चार की परीक्षा 13 से 16 जुलाई तक चलेगी। परीक्षा विभाग के ओएसडी डा.इंद्रनील मंडल ने कहा कि छात्रों के बार-बार आग्रह किए जाने पर परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है क्योंकि पूर्व में निर्धारित परीक्षा तिथि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से ओवरलैप कर रही थी।

    यूजी सेमेस्टर पांच के सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा

    परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर पांच के सभी विषयों को तीन ग्रुप में बांटा है। ग्रुप-ए में वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, भौतिकी, जंतु विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, गणित, गृह विज्ञान, संगीत और सांख्यिकी विषय शामिल हैं, जबकि ग्रुप-सी में इतिहास, एआईएचएंडसी, एलएसडब्लू, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान और गांधीवादी विचार एवं ग्रामीण अर्थशास्त्र शामिल हैं।

    परीक्षा 18 से 29 जुलाई तक दोनों पालियों में होगी

    यह परीक्षा 18 से 29 जुलाई तक दोनों पालियों में ली जाएगी। परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर चार के सभी विषयों को भी दो ग्रुप में बांटा है, जिसमें ग्रुप-ए में हिंदी, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बांग्ला, संस्कृत फारसी, भूविज्ञान और संथाली विषय शामिल हैं। 

    वहीं, ग्रुप-बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, प्राणी शास्त्र, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू और भौतिकी शामिल हैं। यह परीक्षा दोनों पालियों में ली जाएगी।

    ये भी पढ़ें- 

    New Criminal Laws: अब थाने में ऐसे मिलेगी गिरफ्तार हुए व्यक्ति की जानकारी, जानिए किस धारा में क्या है प्राविधान?

    हाथरस में भगदड़ की घटना पर CM चंपई और हेमंत सोरेन ने व्यक्त किया शोक, एक्स पर पोस्ट कर जताया दुख