Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा', हेमंत सरकार पर फिर बरसे भाजपा नेता; राष्ट्रपति शासन लागू करने की कर रहे मांग

    भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि हेमंत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाए। कहा कि सरकार ने अपनी नाकामियों की वजह से किसी भी विधायक को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। चुनाव से पहले वादा किया था कि पांच लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन 367 लोगों को सरकारी नौकरी दे सकी।

    By Anoop Kumar Srivastava Edited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 30 Dec 2023 03:27 PM (IST)
    Hero Image
    'मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा', हेमंत सरकार पर फिर बरसे भाजपा नेता; राष्ट्रपति शासन लागू करने की कर रहे मांग

    जागरण संवाददाता, दुमका। झामुमो सरकार भले ही चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर अपनी खुशी का इजहार कर रही हो, लेकिन उसने जनता के लिए कोई काम नहीं किया है। उसने अपनी नाकामियों की वजह से किसी भी विधायक को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा है। राज्यपाल से मांग है कि हेमंत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बात सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने शनिवार को परिसदन में कही। कहा कि झामुमो ने चुनाव से पहले वादा किया था कि पांच लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी। चार साल में 20 लाख लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए था, लेकिन 367 लोगों को सरकारी नौकरी दे सकी।

    रघुवर सरकार के समय दीन दयाल कौशल विकास योजना के तहत जिन लोगों को नियुक्त पत्र देना था, उसी को देकर वाहवाही लूटने का काम कर रही है। दुमका का कोयला, बालू और पत्थर सरकार के इशारे पर यूपी, बिहार और बंगाल की सीमा तक पहुंचाकर राजस्व की हानि पहुंचा रहे हैं।

    'प्रधानमंत्री की योजनाओं को किया बंद'

    प्रधानमंत्री ने जिन योजनाओं को चालू किया, उन्हें राज्य में बंद करने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास का काम शिथिल कर अबुआ आवास योजना शुरू की है। इसकी प्रक्रिया इतनी जटिल है कि आसानी से गरीबों को आवास मिलने वाला नहीं है। इन चार साल में केवल धोखा देने का काम किया है।

    ईडी का भी जिक्र

    युवक व नौजवानों को धोखा देकर महिला पर अत्याचार किया है। लूट और अपराध को बढ़ावा दिया है। कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का मजाक बनाया है। ईडी के बुलावे पर मुख्यमंत्री पेश नहीं हो रहे हैं। गलत किया है, इसलिए आने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं।

    मुख्यमंत्री बताए कि 108 जगहों पर किस आधार पर जमीन खरीदी है। यूपीए की जब जब सरकार बनी है, तब तब राज्य को लूटने का काम हुआ है। भाजपा सरकार ने जो विकास की नींव रखी, उसे कमजोर करने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया। मौके पर जिलाध्यक्ष परितोष सोरेन व पिंटु अग्रवाल आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें -

    पहाड़ी मंदिर पर तीसरी आंख से रखी जाएगी आप पर नजर, New Year 2024 के लिए किए गए विशेष इंतजाम

    अटपटा है पर सच है... यहां कुत्तों के लिए बनेगा श्मशान घाट, शव को लाने के लिए बीएमसी की घूमेंगी तीन गाड़ियां