Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर के गुंबद से उतारे गए भोलेनाथ का पंचशूल, कलश व ध्वज

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 12:10 AM (IST)

    संवाद सहयोगी बासुकीनाथ(दुमका) विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी की ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंदिर के गुंबद से उतारे गए भोलेनाथ का पंचशूल, कलश व ध्वज

    संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ(दुमका): विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ धाम में महाशिवरात्रि की तैयारी की शुरुआत मंगलवार हो गई है। भोलेनाथ के मुख्य मंदिर बाबा मंदिर के अलावा माता पार्वती, माता काली, माता अन्नपूर्णा, श्री कृष्ण, आनंद भैरव सहित अन्य मंदिरों के गुंबद पर स्थापित कलश, पंचशूल, कलश व त्रिशूल को उतार दिया गया। सफाई के बाद गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर दोपहर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद फिर से स्थापित किया जाएगा। मंगलवार को उतारे गए इन पंचशूल, त्रिशूल और कलश को स्पर्श करने और आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मान्यता है कि पंचशूल के दर्शन व स्पर्श मात्र से पुण्य फल की प्राप्ति होती है व सभी बिगड़े काम बन जाते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मंदिर प्रभारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी, बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू, सरकारी पुरोहित प्रेम शंकर झा, सरकारी पुजारी कृष्णदेव चौधरी, सदाशिव पंडा, गणेश झा, बोंगा बाबा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन झा, सारंग बाबा, कुंदन पत्रलेख, धर्मेंद्र झा, जितेंद्र झा, सोनू झा, प्रवीण पांडेय, जनमेजय बाबा, सहायक प्रबंधक सुभाष राव, मदन झा, ब्रजेश झा, उज्ज्वल झा, विधिकर शौखी कुंवर, ज्योतिष कुंवर, वासुदेव कुंवर, मन्दिर फुलधरिया नरेश राउत, टेस्का राव, केशव राव, मुन्ना राव, कपिल पंडा, गौतम राव, गुड्डू ठाकुर, सत्यवान पंडा, उदय मंडल आदि मौजूद थे।

    -------------

    महाशिवरात्रि पर रहेगी पुख्ता व्यवस्था

    संवाद सहयोगी, बासुकीनाथ: बासुकीनाथ मंदिर के प्रभारी राहुल जी आनंद जी ने मंगलवार को बासुकीनाथ पहुंच कर यहां आयोजित होने वाली महाशिवरात्रि की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। पंडा पुरोहितों से वार्ता करके महाशिवरात्रि के आयोजन, भीड़ की स्थिति, बारात भ्रमण, नगर भ्रमण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले बारात में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उस दिन उमड़ने वाली भीड़ को लेकर संस्कार मंडप से लेकर कांवरिया पथ, शिवगंगा घाट तक आवश्यक बैरिकेडिग कराने का भी निर्देश दिया। पंडा समाज के अध्यक्ष मनोज पंडा, महामंत्री संजय झा, कुंदन झा, पण्डित जितेंद झा, सारंग बाबा, सुभाष राव, कपिलदेव पंडा, गौतम राव, सत्यवान पंडा, गुड्डू ठाकुर, उदय मंडल आदि थे।

    ---

    मंदिर के समीप अस्पताल में होंगी पर्याप्त दवाएं

    बासुकीनाथ मंदिर के पश्चिमी गेट स्थित कीर्तन शाला में संचालित स्वास्थ्य केंद्र का भी मुआयना किया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार, डॉक्टर अनीश कुमार को मंदिर के समीपस्थ संचालित इस महत्वपूर्ण अस्पताल को बेहतर ढंग से संचालन करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंदिर प्रभारी ने कहा कि सिर्फ कोरम पूरा न हो बल्कि कार्य भी दिखना चाहिए। इस अस्पताल की उपयोगिता को देखते हुए यहां पर्याप्त मात्रा में दवाएं एवं हर वक्त चिकित्सक दल के मौजूद रहने का निर्देश दिया।

    -------

    सैकड़ों जवान रहेंगे मुस्तैद : एसडीपीओ

    जरमुंडी एसडीपीओ उमेश सिंह, जरमुंडी इंस्पेक्टर अतिन कुमार ने बासुकीनाथ में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि की तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया। एसडीपीओ ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बासुकीनाथ मंदिर के अलावे संपूर्ण मेला क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। बासुकीनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 388 पुलिसकर्मी, छह दर्जन पुलिस पदाधिकारी, 80 महिला पुलिस बल, सशस्त्र बल 9-36 की तैनाती सहित मंदिर परिसर के अलावे मेला क्षेत्र एवं बासुकीनाथ के विभिन्न चौक चौराहे पर तैनात किए जाने की बात कही।