Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravani Mela: बासुकीनाथ में कांवड़िया शेड गिरने से सात श्रद्धालु घायल, मची अफरा-तफरी

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 15 Jul 2025 02:57 PM (IST)

    दुमका के बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के दौरान लगातार बारिश और तेज हवा के चलते कांवड़ियों के लिए बना शेड गिर गया जिससे सात श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें दुमका के अस्पताल में रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज बासुकीनाथ में ही चल रहा है।

    Hero Image
    श्रावणी मेला के दौरान लगातार बारिश और तेज हवा के चलते कांवड़ियों के लिए बना शेड गिर गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, बासुकीनाथ (दुमका)। दुमका के बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के पांचवें दिन पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश और सोमवार की देर रात मूसलाधार बारिश व तेज हवा के कारण कांवड़ियों की छाया के लिए रूट लाइन पर बनाया गया शेड गिर जाने से सात श्रद्धालु घायल हो गए। दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद बासुकीनाथ में घायलों का तत्काल इलाज शुरू किया गया और राहत कार्य चलाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो कांवड़ियों को दुमका के फूलझानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    रेफर किए गए श्रद्धालुओं में एक सहरसा जिले के डाक कांवड़िया मलखूब बम और दूसरी बिहार के नालंदा जिले के मोहम्मदपुर गांव की महिला श्रद्धालु रेणु देवी हैं। रेणु देवी को कमर में चोट आई है, जबकि मलखूब को पैर में चोट आई है। 

    बासुकीनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करा रहे कांवड़ियों में बिहार के गया निवासी रेणु देवी का सिर फट गया है। उन्हें सीटी स्कैन के लिए भी रेफर किया गया है।

    वहीं, गया की सविता देवी के सिर में भी चोट आई है। गया के अशोक प्रजापति के दोनों पैरों में चोटें आई हैं। नालंदा के भदुवा गाँव निवासी प्रमिला देवी के हाथ और बाँह में चोटें आई हैं।

    सुबह करीब 7 बजे मिट्टी ढहने से छाया पंडाल ढहा

    बासुकीनाथ के दर्शनियाटिकर होते हुए बासुकीनाथ मंदिर की ओर आते समय रिंग रोड पर बाबा आश्रम और तारा मंदिर मोड़ के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया गया कांवड़िया छाया शेड मिट्टी ढहने से ढह गया।

    घटना के समय शेड के अंदर बड़ी संख्या में कांवड़िया कतार में खड़े थे। शेड ढहने की घटना के बाद, वहां मौजूद ओपी के दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय लोगों ने तुरंत पंडाल के नीचे दबे श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया। 

    घटना में घायल सात कांवड़ियों को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

    घटना की सूचना मिलते ही दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत बासुकीनाथ नंदी चौक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाने की पहल की।

    यहां मौजूद चिकित्सक डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. दीनबंधु रक्षित और डॉ. अभिषेक सिंह ने घायलों का इलाज शुरू किया और उन्हें राहत पहुँचाई।

    कांवड़िया शेड लगभग 450 फीट नीचे गिरा

    इस वर्ष रिंग रोड में तारा मंदिर मोड़ से शिव गंगा होते हुए बाबा आश्रम होते हुए दर्शनियाटिकर होकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नया कांवड़िया पथ बनाया गया था।

    इसमें दुमका टेंट हाउस द्वारा कांवड़िया शेड लगाया गया है। सोमवार देर रात से लगातार हो रही बारिश और तेज हवा के कारण मिट्टी के कटाव के कारण शेड का पिलर ढह गया और शेड कांवड़ियों पर गिर गया।

    यह कांवड़िया शेड लगभग 400 फीट लंबा था। घटना के बाद तुरंत तिरपाल, बांस-बल्ला और लोहे के एंगल को हटाने की कार्रवाई की गई।

    घायल कांवड़ियों ने क्या कहा

    बिहार के गया से आए श्रद्धालु अशोक प्रजापति ने बताया कि वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए कांवड़िया पथ से मंदिर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक छाया शेड गिर गया। इसमें उनकी पत्नी और रिश्तेदार घायल हो गए।

    पंडाल का काम कर रहे ठेकेदार ने क्या कहा

    दुमका टेंट हाउस के मालिक गुड्डू सिंह ने बताया कि कल रात से ही भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। सड़क के दोनों ओर नई मिट्टी डाली गई है।

    गड्ढा खोदकर उसमें बांस और एंगल डाले गए थे, लेकिन भारी बारिश के कारण कई जगहों पर मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे बाँस धँस गया और शेड तेज हवाओं में गिर गया।

    कांवड़िया छाया शेड को तुरंत हटाने का आदेश

    मौके पर पहुंचे जिले के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने ठेकेदार गुड्डू सिंह पर कड़ी नाराज़गी जताई और मौके से बांस, बल्ली, तिरपाल और लोहे के एंगल हटाने के आदेश दिए।

    भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उन्होंने पास में ही लगे एक और कांवड़िया छाया को भी तुरंत हटाने का आदेश दिया। उपायुक्त ने इस घटना पर गहरी नाराज़गी जताई।

    comedy show banner
    comedy show banner