वन क्षेत्र में बन रहे पीएम आवास निर्माण पर लगी रोक
मसलिया प्रखंड के बड़ा डुमरिया पंचायत के गाड़ापाथर मौजा के दाग संख्या 177 पर हो रहे पीएम आवास के निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

मसलिया प्रखंड के बड़ा डुमरिया पंचायत के गाड़ापाथर मौजा के दाग संख्या 177 पर हो रहे पीएम आवास का निर्माण कार्य को वन महकमा ने शनिवार को दूसरी बार रोकने की कार्रवाई की है। वन विभाग के मुताबिक निर्माणाधीन स्थल वन क्षेत्र में है। वनरक्षी रूपेश कुमार, गजेंद्र मरांडी व दिलीप झा ने आवास बना रहे लाभुकों को फिर से काम शुरू नहीं कराने की नसीहत भी दी है। वन कर्मियों ने कहा है कि जब मामला न्यायालय में है तब आदेश आने तक प्रतीक्षा करें। नियम के विरुद्ध कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
------------------
क्या है मामला
-----------
गांव के नरसिंह महतो, रतनलाल महतो, गंगाधर महतो, राजेश महतो, उज्ज्वल महतो व गौतम महतो ने स्वीकृत पीएम आवास का निर्माण कार्य एक वर्ष पूर्व जंगल प्लाट की दाग संख्या 177 में शुरू किया है। इसको लेकर ग्राम प्रधान रामकृष्ण महतो ने 25 जून 2020 को अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर ग्रामीणों ने आवास का काम द्रूत गति से करते लिंटर तक पहुंचा दिया था। काम नहीं रोकने पर ग्राम प्रधान ने दोबारा अंचल कार्यालय में 22 अप्रैल 2021 को आवेदन दिया, जिस पर मसलिया के बीडीओ सह अंचलाधिकारी पंकज कुमार रवि ने जंगल झाड़ी जमीन को देखते हुए ग्रामीणों की शिकायत को वन विभाग को अग्रसारित कर दिया। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए काम पर रोक लगा दी थी। सात महीने के बाद लाभुकों ने बिना आदेश के ही दोबारा कार्य चालू कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही दोबारा वन विभाग के कर्मियों ने आकर काम बंद करा दिया है और सख्त हिदायत दी है कि अगर निर्माण कार्य जारी रखा तो आवास को तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।