डाक बम की सेवा तक रही बम बासुकी समिति
हल्दीपट्टी जामा द्वारा सोमवार को दर्जनों

डाक बम की सेवा तक रही बम बासुकी समिति
संवाद सूत्र चिकनियां, (दुमका) : बम बासुकी डाक सेवा समिति हल्दीपट्टी जामा के सदस्यों ने सोमवार को डाक बम की सेवा के लिए भागलपुर-बासुकीनाथ मार्ग पर धावाटांड़ हंसडीहा में सेवा शिविर लगाया गया। समिति के संस्थापक लालू कुमार ने बताया गया कि सावन में कठिन परिश्रम से डाक बम बाबा बासुकीनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। इस श्रद्धालुओं की राह आसान करने में युवा स्वयंसेवकों का सहयोग काफी मददगार साबित होता है। वर्ष 2013 से हर साल डाक बम की सेवा के लिए वह बाबा बासुकीनाथ के रास्ते में निश्शुल्क शिविर का आयोजन करते हैं। डाक बम के लिए गर्म पानी, ठंडा पानी, नीबू पानी, चाय, फल तथा बाम, स्फ्रे दवाई का इंतजाम करते हैं जिसे सफल बनाने में सुनील कुमार, प्रमोद राय, मिथलेश कुमार, शंटू कुमार, ऋतिक, पंकज, प्रेम, सुडू, मुन्ना, निलेश, लवलेश, पिंटू, कुंदन, राजदीप समेत दर्जनों युवकों का सहयोग मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।