साई मंदिर के वार्षिकोत्सव पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दुमका के श्री शिरडी धाम साईं मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम व भव्य तरीके से आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ प्रारंभ किया गया। प्रात छह बजे काकड़ आरती के बाद दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, दुमका: दुमका के श्री शिरडी धाम साईं मंदिर का आठवां वार्षिकोत्सव सोमवार को धूमधाम व भव्य तरीके से आयोजित किया गया। वार्षिकोत्सव की शुरुआत आध्यात्मिक अनुष्ठान के साथ प्रारंभ किया गया। प्रात: छह बजे काकड़ आरती के बाद दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच महाभंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें शाही खिचड़ी का महाभोग एक से पांच बजे शाम तक हजारों श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया।
वार्षिकोत्सव में दुमका शहरी क्षेत्र के अलावा नन्हकू कुरुवा, रानीडिडा, कुसुमडीह समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण व श्रद्धालु साईं दर्शन के लिए पहुंचे थे। वार्षिकोत्सव के मद्देनजर साईं मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। पुष्प सज्जा सबको आकर्षित कर रही थी। विद्युत सज्जा भी मनमोहक था। धार्मिक अनुष्ठान पंडित प्रभाकर एवं पंडित दिवाकर के द्वारा संपन्न कराया गया।
---------------------
साई भजन सुनकर विभोर हुए श्रद्धालु: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव पर साई भजन संध्या का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चली। बिहार के झाझा एवं देवघर के भजन गायक ओम जी के नेतृत्व में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भजन गायक नीरज मिश्रा, आदित्य राज, राजूराम, पप्पू ने एक से बढ़कर एक साईं भजन की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए। भजन गायक के नेतृत्व में और राजू भैया, अनुज सिंह के नेतृत्व में स्थानीय भजन गायकों ने साई भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
-------------------
साई कैलेंडर का हुआ विमोचन: मंदिर के आठवें वार्षिकोत्सव पर साई कैलेंडर का विमोचन किया गया। बतौर अतिथि रामकृष्ण आश्रम के स्वामी विश्वरूप महाराज, आजतक के मैनेजिग डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, पूर्व मंत्री डॉ. लुइस मरांडी, धधकिया आश्रम के स्वामी आत्मानंद, नगर परिषद उपाध्यक्ष विनोद कुमार लाल ने ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित साईनाथ के चित्र समेत कैलेंडर का विमोचन किया।
--------------------
आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही अहम भूमिका: विजय कुमार सिंह, गोपाल पंजियारा, विनोद कुमार लाल, डॉ संजय कुमार सिन्हा, पवन केसरी, हरिनंदन चौधरी, दयानंद श्रीवास्ताव, नंदा स्वामी, उज्ज्वल कुमार, अनुज सिंह, मनोज कुमार घोष, अनिल झा, नलिन झा, छविकांत दुबे, प्रतिमा अंबष्ठ, उत्तम कुमार गुड्डू, अजय कुमार गुप्ता, सुनील खैरा, रामप्रवेश साह, राजा, दिलीप शर्मा, दीपक कोठरीवाल समेत अन्य लोगों की आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।