Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka News: ANM और GNM संघ की बैठक में उठी नियमितीकरण की मांग, उग्र आंदोलन की भी दी चेतावनी

    Updated: Sun, 25 May 2025 03:14 PM (IST)

    दुमका में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत एएनएम और जीएनएम संघ की बैठक हुई जिसमें नियमितीकरण की मांग उठी। कर्मियों ने 18 वर्षों से सेवा देने के बावजूद उचित वेतन न मिलने और मानदेय में देरी पर आक्रोश जताया। उन्होंने सरकार से तत्काल नियमितीकरण और मानदेय में वृद्धि की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    सरकार ने नियमित नहीं किया तो उग्र आंदोलन

    जागरण संवाददाता, दुमका। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली एएनएम और जीएनएम संघ की बैठक रविवार को पुराने सदर अस्पताल परिसर में विनीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इसमें दस प्रखंड की एएनएम शामिल हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंदोलन की चेतावनी

    इस बैठक में नियमित नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। महिला कर्मियों ने कहा कि विगत 18 से इससे अधिक वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक सेवा कर रही हैं। कई एएनएम की जान तक जा चुकी है। इतना सब करने के बाद भी सरकार न नियमित ही कर रही है और न ही सम्मानजनक वेतन दे रही है।

    तीन माह से वेतन के नाम पर जो मानदेय मिलता है वो भी नहीं मिल रहा है, जिस कारण परिवार चलाने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी कर्मियों में आक्रोश पनपता जा रहा है।

    मानदेय में 59 फीसद वृद्धि की मांग

    उन्होंने कहा कि प्रति माह मानदेय भुगतान किया जाए। नियुक्ति नियमावली पर जल्द से जल्द कार्रवाई करते हुए अधियाचना भेजी जाए। जल्द नियमित किया पाए। जब तक नियमित नहीं किया जाता है तब तक मानदेय में 59 फीसद की वृद्धि की जाए।

    गंभीर बीमारी से जूझ रही कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाए। ताकि जान गंवानी नहीं पड़े। अगर सरकार जल्द नियमित नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

    बैठक में सरिता कुमारी, रेश्मा टुडू, तनुश्री, किरण कुमारी, साहेल टुडू, प्रेमलता मुर्मू, सुभद्रा मंडल, तिलोत्तमा, साह, सबिना, लक्ष्मी मरांडी, विनीता मुर्मू, सुनीता सोरेन व शिक्षा कुमारी आदि शामिल थी।