Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक हफ्ते में खर्च करें पोशाक की राशि नहीं तो...', बैठक के दौरान भड़के शिक्षा पदाधिकारी; दे दिया सख्त निर्देश

    By Rohit Kumar Mandal Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 09 Jan 2024 03:06 PM (IST)

    Jharkhand News दुमका में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा रानी की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बीइइओ ने शिक्षकों को कड़ा निर्देश दिया। बीइइओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विद्यालय विकास एवं पोशाक की राशि एक सप्ताह के अंदर खर्च करें वरना पोशाक और विकास की राशि खर्च नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    'एक हफ्ते में खर्च करें पोशाक की राशि नहीं तो...', बैठक के दौरान भड़के शिक्षा पदाधिकारी;

    जागरण टीम, सरैयाहाट/गोपीकांदर। दुमका के सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में सोमवार को बीइइओ वीणा रानी की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बीइइओ ने शिक्षकों को कड़ा निर्देश देते हुए विद्यालय विकास एवं पोशाक की राशि एक सप्ताह के अंदर खर्च करने का निर्देश दिया। कहा कि राशि खर्च नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर बल दिया गया एवं विद्यालय ई विद्या वाहिनी पोर्टल में नामांकित बच्चों का नाम एंट्री करने का निर्देश दिया। बैठक में सीटी बजाओ अभियान की सफलता को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि इसमें बच्चों को जागरूक करें कि जो घर से स्कूल के लिए निकले तो सीटी बजाए। सीटी बजाने से दूसरेबच्चे समझ जाएंगे कि स्कूल जाने का समय हो गया है।

    किशोरों का सर्वे 9 जनवरी तक पूरा कराने का निर्देश 

    इसके साथ ही शिशु पंजी संधारण करने पर जोर देते हुए कहा कि तीन वर्ष की उम्र से अधिक एवं 18 वर्ष के किशोरों का सर्वे नौ जनवरी तक पूरा कराएं। बैठक में बीपीओ सरोज कुमार झा, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ठाकुर, सीआरपी उदय कुमार दत्ता, शंभु प्रसाद साह, संजय कुमार, रामप्रसाद महामरीक, शिक्षक नंदलाल यादव समेत कई मौजूद थे।

    प्रखंड के सभी शिक्षक भाषाई सर्वे प्रशिक्षण में लिया हिस्सा

    गोपीकांदर में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेंद्र हेंब्रम के निर्देश पर प्रखंड के सभी शिक्षक भाषाई सर्वे प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण दो समूहों में दिया गया। पहले सत्र में मध्य विद्यालय अहरीचुंवा, मध्य विद्यालय दलदली, मध्य विद्यालय कारीपहाड़ी, मध्य विद्यालय दुर्गापुर के सभी विद्यालय के शिक्षकों और दूसरे सत्र में संकुल मध्य विद्यालय गोपीकांदर, मध्य विद्यालय छतरचुवां, मध्य विद्यालय कुश्चीरा, मध्य विद्यालय कोल्हा के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

    प्रशिक्षक दिलीप कुमार किस्कु ने कहा कि प्रखंड के सभी 133 विद्यालयों में से वैसे एक शिक्षक जो कक्षा एक के छात्रों को हिंदी भाषा पढ़ाते हैं उन्हीं शिक्षकों को भाषाई सर्वे प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मौके पर प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी शमीम परवेज, सीआरपी भवेश मिश्रा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें: जनरल कोटा की 50 साल की महिलाओं को पेंशन देगी हेमंत सरकार! चुनाव से पहले आज कैबिनेट में लग सकती है मुहर

    ये भी पढ़ें: Jharkhand News: अनाज नहीं बांटने पर गिर सकती है गाज! डीलरों की हड़ताल के बीच इस पदाधिकारी ने दे दी चेतावनी