Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंद के यहां आनंद भयो..

    By Edited By:
    Updated: Fri, 10 Aug 2012 07:37 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    दुमका, जागरण टीम : उपराजधानी में शुक्रवार को कई जगहों पर जन्माष्टमी मनायी गयी। दुमका निज संवाददाता के अनुसार प्रांतीय यादव महासभा के तत्वाधान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महासभा के अध्यक्ष बामा प्रसाद यादव के सफल संचालन में सर्वप्रथम विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी। समारोह में रघुनाथ महतो, प्रो.अवध प्रसाद, प्रो. केपी यादव, अनंत लाल खिरहर एवं कुलदीप प्रसाद यादव ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। महासभा के अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि श्रीकृष्ण-सुदामा के सखा अर्जुन राजनीतिज्ञ, श्रीमदभागवत गीता के उपदेशक एवं नवयुग के संदेशवाहक है। उन्होंने कालिया दमन कर पर्यावरण का भी संरक्षण किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड कला केन्द्र के निदेशक गौतम झा एवं रसिकपुर निवासी रेखा जी ने भजन एवं भक्ति गीत से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर दिवाकर महतो, भुवन प्रसाद महतो, अतुल चंद्र महतो, बिहारी प्रसाद यादव, उमाकांत राउत, शिवनारायण दर्वे, राजीव रंजन, ज्योतिन्द्र नाथ महतो, दयानंद यादव, चंद्राणी प्रसाद चांदनी, विश्वजीत यादव, नरेश चंद्र यादव, वनमाली यादव, भागीरथ यादव, अमरेन्द्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव, हरेन्द्र प्रसाद यादव, मणिकांत लायक, वकील यादव, घनश्याम लायक, गोपाल प्रसाद यादव, अनंत लाल पंजियारा, विजय कृष्ण यादव, मनीष, दयामय मांझी, ज्योतिष प्रसाद यादव, अशोक कुमार महतो, विनोद कुमार यादव, डा. निर्मल कुमार महतो उपस्थित थे। इधर रसिकपुर स्थित शिव गोपाल मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर एकल विद्यालय के शिवपहाड़ स्थित कार्यालय में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया। इस अवसर पर एकल विद्यालय के समन्वयक मंगल मंडल ने बताया कि विभिन्न प्रखंडों में चल रहे 240 विद्यालयों में भी जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। मौके पर नारायण भंडारी, सचिव ओम प्रकाश गुप्ता , विहिप अध्यक्ष अमर कुमार गुप्ता, वीरेन्द्र मरांडी, राम अनुग्रह झा, दिलीप मुर्मू, लक्ष्मी नारायण साह, जीवानंद मिश्र, हराधन भंडारी, जगदीश मंडल, पशुपति मंडल, दिलीप सोरेन, मोतीलाल मुर्मू, पल्टु हांसदा, राजीव रंजन, अनीता कुमारी, सरस्वती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुंदरी देवी, गंगेश्वरी गुप्ता, कमल नाथ, वीरेन्द्र सोरेन के अलावा काफी श्रद्धालु उपस्थित थे।

    ----------------

    विहिप ने मनाया स्थापना दिवस

    दुमका : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर विश्व हिन्दू परिषद ने शनिवार को 49वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर सदस्यों ने श्रीकृष्ण भगवान की पूजा-अर्चना की। जिला अध्यक्ष अमर कुमार गुप्ता ने बताया कि 1964 में विहिप की स्थापना की गयी थी। उन्होंने सदस्यों ने पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने अपनी की। मौके पर विरेन्द्र मरांडी, मंगल कुमार मंडल, नारायण भंडारी, अनिता कुमारी, पुतुल कुमारी, हराधन भंडारी, कमलनाथ महतो, दुखन देव राय, पुतुल कुमारी समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

    इधर रामगढ़ संवाद सूत्र के अनुसार शिव मंदिर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। पंडित अनिल झा द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी। इधर प्रखंड के ठाड़ीहाट, सिन्दुरिया, महुबना, छोटीरणबहियार, डांड़ो, सहित अन्य गांवों में जन्माष्टमी मनाया गया।

    ---------------

    फुलधरिया समाज ने किया बाबा नागेश का भव्य श्रृंगार

    बासुकिनाथ, संवाद सूत्र : जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बासुकिनाथ में करीब 55 हजार कांवरियों ने जलाभिषेक किया। वहीं जन्माष्टमी के मौके पर फुलधरिया समाज द्वारा गुरूवार की देर रात बाबा नागेश का भव्य श्रृंगार किया। इस अवसर पर बाबा मंदिर, पार्वती मंदिर, काली मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था। एक हजार एक कमल के फूल, 51 लाख बिल्व पत्र, ग्यारह सौ गजरा फूल की माला, पांच क्विंटल प्रसादी, गुलाब जल, सुगंधित तेल, पंचामृत, दूध, दही, घी, मधु, अबीर समेत अन्य पूजन सामग्रियों से श्रृंगार किया।

    फुलधरिया समाज के नरेश राव, कार्तिक राव, पिंकू राव, केशव राव, पप्पु राव, दशरथ राव, गुंडी राव, सुमेश कुमार, गुंडी राव, उमा राव, सुरेश राव, भैरव राव, जितेन्द्र राव, मुसो राव, भज्जी राव सहित फुलधरिया समाज के सैकड़ों सदस्य पूजन में शामिल हुए।

    ---------------------

    नवोदय विद्यालय में मटका फोड़ का आयोजन

    हंसडीहा, संवाद सूत्र : जवाहर नवोदय विद्यालय, हंसडीहा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रात:कालीन सत्र में विद्यालय के हॉल में भगवान कृष्ण के जीवनी पर आधारित कहानी का मंचन किया गया। साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा की गई। संध्या कालीन सत्र में मटका फोड़ का आयोजन किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में विद्यालय के जूनियर व सीनियर छात्रों की टीम ने हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य ए.पी. वर्मा व उप प्राचार्या सुमन सुरीन के निर्देशन पर विद्यालय में पहली बार आयोजित हुए इन कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों सहित शिक्षकों ने भी भाग लिया। जूनियर वर्ग में राजू, रितेश, अनिल, आनंद, शिवलाल, परमेश्वर, राहुल, संजीव, प्रशांत, फ्रांसिस, सुजीत, रंजन की टीम ने मटका फोडा तो सीनियर वर्ग में आसिफ, विनय, नीरज, रंजन, भीम, उत्तम, आनंद, दीपक, मुकेश, अजय व तरूण की टीम ने मटका फोड़ा। मौके पर विद्यालय के शिक्षक बी सी झा, अरूण कुमार त्रिवेदी, एम.ए.एस खान, मनोज मिश्रा, इमरान अली, आर एन राम, सुनील रवानी, बिनोद साह, दीपक दिनकर, राजेश सिंह, प्रभाष झा, आशीष कुमार, गोविंद यादव, बी पासवान, लतिका दलाई, च्योति, त्रिवेणी तिवारी, अमीन बानरा आदि मौजूद थे।

    ----------------

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर