ग्रामीण पुलिस संघ चार को करेगा प्रदर्शन
दुमका, निज संवाददाता : झारखंड ग्रामीण पुलिस संघ के प्रमंडलीय कार्यकारिणी समिति की एक बैठक सोमवार को गणेश राय की अध्यक्षता में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि ग्रामीण पुलिस को एसीपी का लाभ नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उपायुक्त से मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। एसीपी की मांग पर ही चार अप्रैल को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला सचिव फिरोज अंसारी, प्रखंड सचिव निरंजन कुमार, कोषाध्यक्ष अजीत पंडित, उपाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, महेन्द्र मंडल, महेन्द्र प्रसाद मंडल, चुनकू मोहली, मंटू ततवा, गोपी मिर्धा, युगल मिर्धा, रामधन राय, गोविंद मुसुक, अशोक रजक, हाफिज मियां समेत संघ के कई सदस्य मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।