सदर अस्पताल में खुलेंगे दो ओटी
दुमका : एक दर्जन डाक्टर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन पटरी से उतर चुकी स्वास्थ्य सेवा को फिर व्यवस्थि
दुमका : एक दर्जन डाक्टर मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन पटरी से उतर चुकी स्वास्थ्य सेवा को फिर व्यवस्थित करने के लिए जुट गया है। इसकी शुरुआत ऑपरेशन थिएटर से होगी। दो थिएटर खुलने के साथ इनकी संख्या बढ़कर तीन हो जाएगी और मरीजों को फिर किसी चीज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। लोगों को इस अस्पताल से बेहतर सेवा के लिए तीन माह का इंतजार करना पड़ सकता है।
सरकार से स्वास्थ्य विभाग को केवल सदर अस्पताल के लिए चार महिला समेत एक दर्जन डॉक्टर मिले हैं। अभी चार ने योगदान किया है और 24 जून को बाकी को भी योगदान करना है। डाक्टर की बढ़ती संख्या के बाद विभाग ने एक आर्थोंपेडिक और एक सिजेरियन के लिए ऑपरेशन थिएटर खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए ग्राउंड फ्लोर पर जगह का भी चयन कर लिया गया है। जबकि पहले से चल रही जर्नल थिएटर को भी आधुनिक बनाने की तैयारी है। तीन आपरेशन थिएटर हो जाने के बाद हादसे में घायल, हड्डी और प्रसव संबंधी सारे ऑपरेशन संभव हो सकेंगे।
---------
वर्तमान में संसाधन
दस करोड़ की लागत से बने नए सदर अस्पताल में बाकी सारी सुविधा है। बेहतर बिजली, पानी, साफ सफाई और ओपीडी सेवा पहले से बेहतर चल रही है। कमी थी कि बस हर सुविधा से लैस ऑपरेशन थिएटर की। वैसे तो पहले से सदर अस्पताल में सर्जन डॉ. एमएम सोरेन और राजीव रंजन कार्यरत हैं। लेकिन संसाधन के अभाव में चाहकर भी बड़े आपरेशन नहीं हो पाते थे। तीन माह के अंदर सदर अस्पताल हर सुविधा से लैस हो जाएगा।
----------------
वर्जन
विशेषज्ञ मिलने के बाद दो आपरेशन थिएटर खोलने की आवश्यकता महसूस हुई। थिएटर को हर सुविधा से लैस किया जाएगा। इस कार्य में थोड़ा समय जरूर लगेगा। परन्तु हर बीमारी का इलाज यहां संभव होगा और रेफर शब्द का नाम मिट जाएगा।
डॉ. विनोद कुमार साहा, सिविल सर्जन, दुमका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।