Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटी में शामिल करने की मांग पर धरना

    By Edited By: Updated: Fri, 18 Jan 2013 08:32 AM (IST)

    दुमका, जागरण प्रतिनिधि : अखिल भारतीय कुर्मी महासभा की ओर से गुरुवार को भागवत राउत की अगुवाई में धानुक, कुर्मी एवं कड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग पर कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना आयोजित की गई। धरना में उपस्थित महासभा के सदस्यों ने कहा कि संताल परगना के धानुक, कुरमी एवं कुड़मी जाति को अभी तक झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की अनुशंसा कर केन्द्र सरकार को नहीं भेजा दुर्भाग्यपूर्ण है। वक्ताओं ने कहा कि राज्य के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने छोटानागपुर के कुर्मी, कुड़मी तथा संताल परगना की घटवार जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की अनुशंसा की है। इसकी जानकारी देते हुए वक्ताओं ने कहा कि विभाग के उप सचिव प्रमोद कुमार तिवारी ने भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय को यह अनुशंसा छह दिसंबर 2012 को करते हुए आग्रह किया है कि उक्त जातियों को 1913 एवं 1938 में अनुसूचित जनजाति की सूची में थी किन्तु 1950 एवं 1952 में सूची में शामिल नहीं किए जाने के कारण स्पष्ट नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि पत्र में यह भी जिक्र है कि इन्हें अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग हमेशा से उठता रहा है और ऐसे में इन्हें इस श्रेणी में शामिल करने पर विचार किया जाना चाहिए। धरना में बतौर मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह समेत अवनीश कुमार, विश्वंभर राव, राजेश राउत, विनोद राउत, रघुनाथ प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध राउत, पंकज राउत, लक्ष्मण राउत, अशोक राउत, अनिल राउत, दिलीप राउत, रामजी राउत, सहदेव राउत, नेपाल राउत, भगीरथ राउत, रामप्रसाद राउत, मलय साहा, अमा राव, संतोष राव, सुबोध राव, कार्तिक राव समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे। धरना के दौरान मंच का संचालन संदीप कुमार जय बमबम ने की। धरना के उपरांत महासभा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र उपायुक्त को भी सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------

    इसे बाक्स में लें

    -------

    विनोद अध्यक्ष व सीताराम बने सचिव

    ------------

    सरैयाहाट ,निज प्रतिनिधि : प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू विद्यालय परिसर में कुर्मी महासभा की एक बैठक विनोद राउत की अध्यक्षता में हुई जिसमें कुर्मी महासभा के प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में विनोद राउत को अध्यक्ष, सीताराम राउत को सचिव, खूबलाल राउत को संगठन मंत्री, लालमोहन राउत को कोषाध्यक्ष, चन्द्रशेखर राउत को मीडिया प्रभारी के रूप में चयन किया गया। बैठक में छोटानागपुर एवं सिंहभूम के आधार पर संताल परगना में भी कुर्मी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की गयी। बैठक में भागवत राउत, अविनाश कुमार, रघुनाथ सिंह, सहदेव प्रसाद राउत समेत समाज के कई सदस्य उपस्थित थे।

    -----

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर