Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब राह चलते किसी भी डस्‍टबिन में नहीं डाल सकेंगे अपने घर का कचरा, नगर निगम ने जारी किया आदेश

    By Jagran NewsEdited By: Deepak Kumar Pandey
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 09:59 AM (IST)

    विभिन्‍न सार्वजनिक जगहों पर रखे डस्टबिन में अब घरेलू कचरा नहीं डाल सकेंगे। अपने घर आवासीय परिसर एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने यहां गीला एवं सूखा कचरा के लिए हरा-नीला डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखना होगा। इसी में कचरा डालेंगे।

    Hero Image
    नगर निगम की गाड़ी पहुंचने पर कचरे को नीले और हरे डस्टबिन में डालना होगा।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड के सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर रखे डस्टबिन में अब घरेलू कचरा नहीं डाल सकेंगे। अपने घर, आवासीय परिसर एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अपने यहां गीला एवं सूखा कचरा के लिए हरा-नीला डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखना होगा। इसी में कचरा डालेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए आदेश के अनुसार, शहर में जगह-जगह रखा डस्टबिन सिर्फ राहगीरों के लिए होगा। नगर निगम की ओर से शहर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। इसी क्रम में नगर निगम ने लोगों से अपने घरों, आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों समेत अन्य संस्थानों में हरा एवं नीला दो डस्टबिन भी रखने की अपील की है। आवासीय, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग सेगरिगेट कर गीला कचरा हरे डस्टबिन और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में एकत्रित करना है। नगर निगम की गाड़ी पहुंचने पर इसे नीले और हरे डस्टबिन में डालना होगा।

    22 अक्‍टूबर तक चलाया जाएगा अभियान

    इसके साथ ही नगर निगम ने यह भी अपील की है कि सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में रखे हरे व नीले डस्टबिन में घर, आवासीय एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का कचरा न डालें। ये डस्टबिन राहगीरों के लिए है। इस अभियान का नाम स्वच्छता के दो रंग-हीरा गीला सूखा नीला रखा गया है। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। यह अभियान 22 अक्टूबर तक चलेगा। घर-घर, स्कूल में छात्रों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों एवं सार्वजनिक स्थल पर इसकी चर्चा करनी है। सेगरिगेशन अभियान के लिए स्कूलों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने की बात कही है, ताकि अभिभावकों तक यह संदेश चला जाए। सेल्फी प्वाइंट बनाकर लोगों को जागरूक करना है। नगर निगम की ओर से सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। रीसाइकिल वेस्ट से ग्रीन बींस का निर्माण होगा।