Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Hepatitis Day : शराब पीने की वजह से बढ़ रही हेपेटाइटिस के मरीजों की संख्‍या, गंदा पानी भी बड़ी वजह

    By Deepak Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 09:22 AM (IST)

    केंदुआ निवासी 45 वर्षीय बिरजू चौहान (बदला हुआ नाम) हेपेटाइटिस से ग्रसित हैं। पेट में सूजन हो गया है। हर महीने डॉक्टर की निगरानी में दवा खानी पड़ रही है। बिरजू अत्यधिक शराब के सेवन करने के कारण हेपेटाइटिस के मरीज बन गए हैं।

    Hero Image
    इन मरीजों के खून के संपर्क में आने से दूसरे अन्य मरीज संक्रमित हो रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: केंदुआ निवासी 45 वर्षीय बिरजू चौहान (बदला हुआ नाम) हेपेटाइटिस से ग्रसित हैं। पेट में सूजन हो गया है। हर महीने डॉक्टर की निगरानी में दवा खानी पड़ रही है। बिरजू अत्यधिक शराब के सेवन करने के कारण हेपेटाइटिस के मरीज बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल कोयलांचल में इन दिनों बिरजू की तरह सैकड़ों ऐसे हेपेटाइटिस के मरीज हैं, जिन्होंने अत्यधिक शराब का सेवन किया और अब इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्‍टर यूके ओझा बताते हैं सौ हेपेटाइटिस मरीजों में 90 शराब पीने की वजह से बीमारी की चपेट में आए हैं। इन मरीजों के खून के संपर्क में आने से दूसरे अन्य मरीज संक्रमित हो रहे हैं।

    ग्रामीण और कोलियरी क्षेत्र में दूषित पानी से हेपिटाइटिस बी से ग्रसित हो रहे लोग

    डॉक्टर ओझा बताते हैं कि हेपिटाइटिस बी ज्यादातर दूषित पानी पीने की वजह से होता है। धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों और कोलियरी क्षेत्रों में अभी भी पीने के पानी के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। यही वजह है कि इन इलाकों में सबसे ज्यादा हेपेटाइटिस बी के मरीज मिल रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पहले जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र के मरीज ज्यादा मिलते थे, वहीं अब 25 साल के युवा भी इसके चपेट में आ रहे हैं। इन लोगों को साफ पानी पीने की सलाह दी जा रही है।

    धनबाद में अवैध शराब की बिक्री भी एक बड़ी वजह

    धनबाद में एक ओर प्रशासन की ओर से ठेके पर शराब की बिक्री हो रही है तो दूसरी ओर कई जगहों पर अवैध शराब की बिक्री भी होती है। कम पैसे लेकर अवैध शराब लोगों को आसानी से मिल जाती है। यही वजह है कि कोलियरी इलाकों में सबसे ज्यादा अवैध शराब की खपत होती है। ग्रामीण इलाकों में देसी अवैध शराब बनकर शहर और कोलियरी तक पहुंच रहे हैं। इस शराब में स्प्रिट की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिस वजह से लिवर में सूजन हो जाता है।

    हेपेटाइटिस के लक्षण

    • जॉन्डिस या पीलिया
    • पेशाब का रंग बदलना
    • बहुत अधिक थकान
    • उल्टी या जी मिचलाना
    • पेट दर्द और सूजन
    • खुजली
    • भूख ना लगना या कम लगना
    • अचानक से वजन कम हो जाना

    इन बातों का रखें ख्याल

    • दूषित पानी पीने से बचें
    • शराब का सेवन नहीं करें
    • फलों और सब्जियों को धोकर खाएं
    • वायरल संक्रमण होने पर ठीक से इलाज कराएं
    • वजन लगातार कम हो रहा है तो जांच कराएं