Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: सड़क पर जाम, अस्पताल में अंधेरा; एंबुलेंस में हुआ प्रसव

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 12:34 PM (IST)

    धनबाद के बरवाअड्डा में एक प्रसूता बबली देवी का एम्बुलेंस में ही प्रसव हो गया। 108 एम्बुलेंस की तत्परता से उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहाँ जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। रास्ते में जाम और अस्पताल में बिजली न होने से परेशानी हुई। एम्बुलेंस चालक संजय कुमार ने जाम की समस्या बताई। अस्पताल में अंधेरा होने के बावजूद मरीज को वार्ड में शिफ्ट किया गया।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, धनबाद। बरवाअड्डा के जयनगर की रहने वाली प्रसूता बबली देवी का प्रसव रास्ते में एंबुलेंस में हो गया। काफी मशक्कत के बाद सदर अस्पताल धनबाद लाया गया।

    एक ओर 108 एंबुलेंस ने तत्परता दिखाई तो दूसरी ओर सड़क जाम और अस्पताल में अवस्था देखी गई। फिलहाल जच्चा और बच्चा स्वस्थ है।

    बबली देवी की रिश्तेदार भादो देवी ने बताया कि प्रसव होने के बाद 108 एंबुलेंस को कॉल किया गया था। लेकिन बबली प्रसव पीड़ा से काफी तड़प रही थी।

    रास्ते में बरवाअड्डा के पास आने के बाद एंबुलेंस में ही बबली देवी का प्रसव हो गया। बबली की दो चाची भी एंबुलेंस में सवार थी।

    बबली के पति का नाम हीरा रजवार है पहले से एक 6 साल की बेटी है। हीरा प्राइवेट नौकरी करता है। एंबुलेंस का ड्राइवर संजय कुमार ने बताया कि रास्ते में जाम की वजह से परेशानी हुई। 

    सिटी सेंटर के पास जाम में सायरन बजता रहा एम्बुलेंस

    एंबुलेंस को जल्दी से सदर अस्पताल धनबाद लाया जा रहा था, तभी सिटी सेंटर के पास भारी जाम लग गया। टोटो चालक यहां पर आपस में मारपीट कर रहे थे। पूरा एक लेन जाम हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीछे एंबुलेंस लगातार सायरन बजता रहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। लगभग 15 मिनट तक एंबुलेंस जाम में फंसा रहा। किसी तरीके से जाम हटा। 

    सदर अस्पताल में चारों तरफ अंधेरा

    सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के इमरजेंसी में बबली को लेकर आया गया। लेकिन इमरजेंसी से लेकर पूरे अस्पताल में अंधेरा पसरा हुआ था।

    बताया गया अस्पताल में बिजली नहीं है और इनवर्टर और सोलर प्लांट लोड नहीं उठा रहे हैं। इस अंधेर मैं ही मरीज की जांच करके वार्ड में शिफ्ट कराया गया।