Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्‍टर से फोन पर बात करते हुए नर्स ने कराया प्रसव, नवजात की मौत, शव को डिब्‍बे में भरकर बरामदे में छोड़ा

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 12:49 PM (IST)

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्‍टरों की अनुपस्थिति में नर्स ने महिला का प्रसव कराया। वह इस दौरान डॉक्‍टर से बात करते हुए प्रसव करा रही थी और इससे नवजात की मौत हो गई। इस पर अस्‍पताल ने शव को दफनाने तक से इंकार कर दिया।

    Hero Image
    मृत बच्‍ची के शव को पकड़ी हुई नर्स

    जागरण संवाददाता, धनबाद। टार्च की रोशनी में प्रसव कराने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि सदर अस्पताल में एक और मामला सामने आ गया। यहां डाक्टर के बगैर ही नर्सों ने मरीज का प्रसव करा दिया। इससे नवजात की मौत हो गई। मामला यहीं नहीं रुका, अस्पताल कर्मियों ने नवजात का शव कपड़े में लपेटकर एक डिब्बे में डाल दिया। लगभग पांच घंटे तक नवजात का शव डिब्बे में रखकर बरामदे के कोने में छोड़ दिया गया। मामला रविवार देर शाम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिवासी दंपत्ति को दे दी शव दफनाने की जिम्‍मेदारी

    निरसा के जसपुर की रहने वाली नूपुर मांझी को प्रसव पीड़ा के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। नूपुर के पति नरेश मांझी ने बताया कि सदर अस्पताल में पत्नी को काफी प्रसव पीड़ा हो रही थी। यहां पर कोई भी डाक्टर नहीं था। फोन से ही यहां की नर्स डाक्टर से बात कर रही थी। इसके बाद नर्सें मिलकर नार्मल प्रसव कराने लगीं। कुछ देर के बाद नर्सों ने बताया कि नवजात की मृत्यु हो गई है। इसके बाद शव को कपड़े में लपेटकर एक डिब्बे में डालकर दे दिया गया। लगभग पांच घंटे तक बरामदे में डिब्बे में भरा नवजात का शव पड़ा रहा।

    बीवी झगड़ती थी, लाश को ठिकाने लगाकर मिला आराम ली चैन की नींद, पत्‍नी की हत्‍या के बाद पति का कबूलनामा

    अस्पताल कर्मियों ने दफनाने से कर दिया इंकार

    घरवालों का कहना है नवजात के शव को अस्पताल के कर्मियों ने दफनाने से मना कर दिया था। उन्होंने नवजात को खुद से डिस्पोजल करने को कहा। नरेश मांझी ने बताया कि बच्चे को लेकर खुद से डिस्पोजल करने की तलाश में था। इसी क्रम में रात का 10 बज गया। इस तरीके से डिब्बे में शव को रखने पर कई लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। 

    इस पर सफाई देते हुए धनबाद सदर अस्‍पताल के नोडल प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंह ने कहा, पेट में ही नवजात की मौत हो गई थी। स्वजनों को उनके इच्छा अनुसार नवजात के शव को हैंडओवर किया गया था। वह खुद से डिस्पोजल करना चाह रहे थे। नर्स द्वारा प्रसव कराने की बात बेबुनियाद है। डाक्टर 24 घंटे अस्पताल में रहते हैं।

    एक और गर्भवती की हालत गंभीर, स्वजनों ने किया हंगामा

    रविवार की रात निरसा प्रखंड से ही आए एक और गर्भवती महिला की हालत गंभीर हो गई। इनके स्वजनों का कहना था रात में कोई भी डाक्टर अस्पताल में नहीं था। कर्मचारियों के सहारे अस्पताल को छोड़ दिया गया है। हंगामा होने के बाद किसी तरीके से सदर अस्पताल के कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दी। गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल भेज दिया गया।

    गर्भपात के बाद भ्रूण को काले प्‍लास्टिक में भर पुल के नीचे पानी में फेंका, शर्मनाक करतूत से इलाके में सनसनी