SNMMCH Dhanbad: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ओपीडी में काैन-काैन चिकित्सक आज रहेंगे तैनात, जानिए
SNMMCH Dhanbad ओपीडी में सोमवार और मंगलवार को सबसे ज्यादा भीड़ होती है। हालांकि बुधवार से भीड़ कम होती जाती है। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है।

धनबाद, जेएनएन। एसएनएमएमसीएच (पुराना नाम पीएमसीएच) के ओपीडी के मेडिसिन विभाग में गुरुवार को डॉ एमके दुबे अपनी सेवा देंगे। वही हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर आरएन चौधरी माैजूद रहेंगे। कोयलांचल में ठंड बढ़ने के साथ ही ठंड के लक्षण वाले मरीज सबसे ज्यादा आने लगे हैं। सिर दर्द, बदन दर्द, पेट दर्द मितली आना, बुखार आदि ठंड लगने के लक्षण ज्यादा मिल रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चिकित्सक मरीजों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। यही वजह है कि सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन विभाग में हो रही है। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ यूके ने लोगों से शारीरिक दूरी पालन करते हुए जांच कराने की अपील की है।
सोमवार और मंगलवार को होती है ज्यादा भीड़
ओपीडी में सोमवार और मंगलवार को सबसे ज्यादा भीड़ होती है। हालांकि बुधवार से भीड़ कम होती जाती है। मरीजों के देखने के लिए ओपीडी दो पाली में चल रहा है। पहली पाली का ओपीडी सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चल रहा है। वहीं दूसरी पाली का ओपीडी शाम 3 बजे से 5 बजे तक चल रहा है। ओपीडी के लिए रजिस्ट्रेशन सुबह 8:30 बजे शुरू हो जा रहे हैं।
आज यह डॉक्टर रहेंगे ओपीडी में
- मेडिसिन : डॉ एमके दुबे
- हड्डी रोग : डॉ आरएन चौधरी
- सर्जरी : डॉ टी बाखला
- नेत्र रोग : डॉ रजनीकांत सिन्हा
- स्त्री एवं प्रसूति रोग : डॉ शशि लाल
- शिशु रोग : डॉ केके चौधरी
- मनोचिकित्सा : डॉ शिल्पी कुमारी
- दंत : डॉ एफ आजम
- चर्म रोग : डॉ एसके मंडल
- नशा विमुक्ति केंद्र: डॉ विभूतिनाथ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।