Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC: रेलवे से खफा अग्‍नि देव! हावड़ा से बीकानेर जा रही ट्रेन के पहियों को आग की लपटों ने घेरा...जानेंं क्‍या हुआ

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Sat, 13 Mar 2021 04:43 PM (IST)

    हावड़ा से बीकानेर जा रही यात्रियों से भरी ट्रेन के पहियों को आग की लपटों ने घेर लिया। इससे यात्रियों में कोहराम मच गया। धुंआ देख गार्ड ने बिना देर किए ट्रेन रुकवायी। ट्रेन रुकते ही गार्ड समेत दूसरे कर्मचारी अग्निशामक यंत्र लेकर दौड़ पड़े।

    Hero Image
    हावड़ा से बीकानेर जा रही यात्रियों से भरी ट्रेन के पहियों को आग की लपटों ने घेर लिया। (जागरण)

    धनबाद, जेएनएन :  Indian Railways हावड़ा से बीकानेर जा रही यात्रियों से भरी ट्रेन के पहियों को आग की लपटों ने घेर लिया। इससे यात्रियों में कोहराम मच गया। धुंआ देख गार्ड ने बिना देर किए ट्रेन रुकवायी। ट्रेन रुकते ही गार्ड समेत दूसरे कर्मचारी अग्निशामक यंत्र लेकर दौड़ पड़े। काफी जद्दोजहद के बाद आग बुझा लिया गया। यात्रियों से भरी रेलगाड़ी को बर्निंग ट्रेन बनने से बचाने वाले धनबाद के गार्ड आरीफ खान की खूब तारीफ हो रही है। पूरी घटना का विडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा से बीकानेर जा रही 02387 अप हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस में धनबाद के गार्ड आरीफ खान की ड्यूटी थी। उन्हें धनबाद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ट्रेन ले जाना था। ट्रेन पीडीडीयू से पहले चंदौली मझवार को पार कर रही थी। आरीफ ड्यूटी ऑफ करने की तैयारी में थे। इस बीच वॉकी-टॉकी पर सूचना मिली कि उनकी ट्रेन के सबसे पिछले वाली बोगी में आग लग गई है। उन्होंने बाहर झांककर देखा और बिना देर किए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया। ट्रेन रुकते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। डर से कई यात्री नीचे उतर गये। हालांकि उन्हें नीचे न उतरने की सलाह दी गई।

    गार्ड नीचे उतरे और गार्ड केबिन से अग्निशामक यंत्र लेकर आग बुझाने लगे। पर आग की लपटों ने कोच के अगले और पिछले हिस्से को घेर लिया था। तुरंत एसी कोच के कर्मचारी और मैकेनिकल स्टाफ को बुलाया और छह अग्निशामक यंत्रों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग बुझा दिया। आग पर काबू पाने में 26 मिनट लगे। आग बुझाने के बाद ट्रेन की रफ्तार कम कर पीडीडीयू तक ले गये।