Wasseypur Bypass में बमबाजी से दहशत, शमशाद आमल के परिवार ने लगाई सुरक्षा की गुहार
Dhanbad News बम के धमाके से शमशाद आलम का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है। घर से बाहर निकलने से डर लग रहा है। मल्लिक परिवार ने धनबाद पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जागरण संवाददाता, भूली। इतना बम मारूंगा कि धुआं धुआं हो जाएगा। बहुचर्चित फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का डायलॉग वासेपुर से लगे सिटी स्कूल के पास रहने वाले मल्लिक परिवार के लिए सच हो गया। बीती रात सहरु निशा अपने घर के बाहर बारात देख रही थी। बारातियों के जाने के बाद सहरु निशा ने अपने घर के बाहर 5 लोगों को खड़ा पाया। जिसमें तीन लोग उसके रिश्तेदार थे। सहरु निशा मेन गेट बंद कर जैसे ही घर के अंदर गई बम के धमाके से सहम गई। पूरा घर धुआं-धुआं हो गया। बम की तेज आवाज के साथ परिवार के लोग भी बाहर निकले और आस-पास के पड़ोस के लोग भी जमा हो गए। अंधेरे का फायदा उठा बम चलाने वाले भाग निकले।
बम के धमाके से शमशाद आलम का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। परिवार की सुरक्षा की चिंता सता रही है। घर से बाहर निकलने से डर लग रहा है। सुरक्षा की मांग की है। मल्लिक परिवार के आवास पर पांच लोग जमा थे जिसे सहरु निशा ने देखा और तीन की पहचान की। मगर मेन गेट बंद करने के बाद बम किसने फेंका यह नही देखा।
किस पर है आरोप
मल्लिक परिवार के पुत्र शमशाद आलम का विवाह 2010 में हुआ था। कुछ समय के बाद पत्नी तलाक लेना चाहती थी। शमशाद आलम तलाक देने को तैयार नही हुआ तो मामला अदालत यक पहुंच गया। शमशाद आलम का मामा ससुर मुजफ्फर हुसैन, साला इमरान व अल्लाउदीन के साथ दो अज्ञात व्यक्ति ने बम फेंका। अपराधियों ने मल्लिक परिवार के आवास पर दो बम फेंके। एक बम तेज धमाका के साथ फटा और दूसरा बम नही फटा। घटना कर बाद मल्लिक परिवार ने भूली ओपी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को पानी मे डाल कर निष्क्रिय कर दिया।
जान से मारने की मिली थी धमकी
शमशाद आलम को रामगढ़ कोर्ट परिसर में ही जान से मारने की धमकी दी गई थी। मुजफ्फर हुसैन, इमरान व अल्लाउदीन ने शमशाद आलम को पूरे परिवार के साथ जान मारने की धमकी दी थी। शमशाद आलम का कहना है कि धमकी देने के बाद जान मारने के नियत से ही घर पर बम फेंका गया। जिसमें धमकी देने वाले तीन व्यक्ति के साथ दो अज्ञात लोग भी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।