Giridih Police Attack: महिला को बचाने में पिट गए परसन ओपी प्रभारी, धनवार थानेदार पर टांगी से प्रहार; सीआरपीएफ जवान समेत 3 गिरफ्तार
ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन के फर्द बयान पर धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया कि रविवार की रात साढ़े 10 बजे गादी पहरियापर से एक महिला ने रोते हुए फोन कर सुरक्षा की गुहार लगाई।

गिरिडीह/ खोरीमहुआ, जेएनएन। गादी पहरियापर गांव में पड़ोसी की पिटाई से घायल महिला को बचाने गई धनवार थाना के दायरे में आने वाली परसन ओपी पुलिस पर एक परिवार के कुछ सदस्यों ने ईंट, पत्थर व घरेलू हथियार से हमला कर दिया। लोगों ने परसन ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन को बंधक बना कमरे में बंद कर दिया। हमलवार इतने आक्रामक थे कि बंधक बने परसन ओपी प्रभारी को छुड़ाने गई धनवार पुलिस को भी नहीं बख्शा। जान मारने की नीयत से परिवारवालों ने धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार पर भी टांगी से प्रहार कर दिया। थाना प्रभारी तो बाल-बाल बच गए। उनके बगल में खड़ा परिवार का एक सदस्य घायल हो गया।
सीआरपीएफ जवान गिरफ्तार
पहरियापर गांव में नौबत ऐसी आ गई कि स्थिति को सम्हालने के लिए धनवार, परसन तथा घोड़थंबा ओपी से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगवाना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने हमला करनेवाले परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया। इनमें एक सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। परसन ओपी प्रभारी अभिषेक रंजन के फर्द बयान पर पुलिस पर हमला करने, जान मारने की नीयत से टांगी से प्रहार करने, बंधक बनाने, सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। हिरासत में लिए गए सीआरपीएफ जवान अजय राय, रामानुज राय व अश्वनी राय को जेल भेज दिया गया।
फोन कर महिला ने रोते हुए बचाने की लगाई थी गुहार
ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन के फर्द बयान पर धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया कि रविवार की रात साढ़े 10 बजे गादी पहरियापर से एक महिला ने रोते हुए फोन कर सुरक्षा की गुहार लगाई। शिकायत की थी कि पड़ोसी अजय कुमार राय, रामानुज राय व अश्विनी कुमार राय उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। पौने 11 बजे जब घटनास्थल पर पहुंचे तो महिला शकुंतला देवी जख्मी अवस्था में सड़क पर पड़ी थी। उसका पति उपेंद्र राय भी घायल था। उसे कमरे में बंद कर दिया गया था। जख्मी हालत में वह भी चिल्ला रहा था। इसी दौरान पीछे से अजय राय ने ओपी प्रभारी का कॉलर पकड़ गाली-गलौज करते हुए सिर पर प्रहार कर दिया। प्रभारी के साथ आए सहयोगी पुलिसकर्मी उन्हें छुड़ाने लगे। रामानुज राय, अश्वनी राय व शिव नारायण राय वहां आकर प्रभारी के साथ पुन: मारपीट करने लगा। उनपर कुल्हाड़ी भी फेंककर मारने का प्रयास किया, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। फेंकी गई कुल्हाड़ी सीताराम राय के पैर में जा लगी। धनवार पुलिस के पहुंचने के बाद भी उपद्रवियों ने हंगामा जारी रखा और एक आइआरबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। इस बाबत खोरीमहुआ के प्रभारी एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मामले की उन्हें पूरी तरह से जानकारी नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।