Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV serial Vighnaharta Ganesh: भगवान शिव का बेटा बना झरिया का जावेद, खुद पर बताया महादेव की कृपा

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 25 Jul 2020 08:57 AM (IST)

    TV serial Vighnaharta Ganesh जावेद का पहला सीरियल जय जय बजरंगबली था। इसके बाद जय जग जननी मां दुर्गा महादेव महाराणा प्रताप हनुमान हम पांच फिर से शनि सीरियल में अभिनय किया।

    TV serial Vighnaharta Ganesh: भगवान शिव का बेटा बना झरिया का जावेद, खुद पर बताया महादेव की कृपा

    झरिया [ गोविंद नाथ शर्मा ]। TV serial Vighnaharta Ganesh भागा निवासी मो. इमामुद्दीन व जाहिदा खातून के 33 वर्षीय पुत्र जावेद पठान बॉलीवुड में अपनी दम दिखा रहे हैं। आधा दर्जन से अधिक धार्मिक टीवी सीरियल में जावेद ने अपने अभिनय से करोड़ों दिलों में स्थान बनाया है। अब वह टीवी सीरियल विघ्नहर्ता गणेशा जो  20 जुलाई से सोनी टीवी पर आ रहा है में वीरबाहु का किरदार अदा कर रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावेद ने बताया कि  इस सीरियल में काम करने के लिए जब डायरेक्टर शक्ति सिंह का फोन आया और कहा कि भगवान शिव के पुत्र वीरबाहु का रोल करना है तो हमने तुरंत हामी भर दी। इसके पूर्व भी महादेव की कृपा से कई देवताओं का रोल किया है। इस सीरियल में मेरा किरदार भगवान शिव के पुत्र कार्तिकेय के भाई और प्रमुख सेनापति वीरबाहु के रूप में है। सीरियल में मलखान ङ्क्षसह शिव, मीर अली इंद्र, बसंत भट्ट कार्तिकेय और आकांक्षा पुरी पार्वती की भूमिका में हैं।


    आधा दर्जन से अधिक सीरियल में कर चुके हैं काम

    जावेद ने कहा कि हमारा पहला सीरियल जय जय बजरंगबली था। इसके बाद जय जग जननी मां दुर्गा, महादेव, जोधा अकबर, बालवीर, महाराणा प्रताप, हनुमान, हम पांच फिर से, शनि सीरियल में अभिनय किया है। इसके अलावा फिल्म हॉरर लव स्टोरी की है। जो बनकर तैयार है। 2021 में रिलीज होने की संभावना है। हाल ही में अमेरिका में मिस एंड मिसेज न्यू जर्सी कार्यक्रम के चीफ जज के रूप में जावेद को बुलाया गया था। वहां चीफ गेस्ट अभिनेत्री दीया मिर्जा थी। अमेरिका में जावेद ने म्यूजिक तू जरूरत है, मीन गल्र्स, आसमान भी बनाया। जी म्यूजिक ने एल्बम को रिलीज किया है।

    मुंबई में संघर्ष के बल पर पाया मुकाम 

    जावेद बताते हैं कि 13 साल पहले अभिनेता बनने का सपना लेकर मुंबई गया था। काफी संघर्ष के बाद कामयाब हुआ। पहला सीरियल जय जय बजरंगबली में अभिनय का मौका मिला। इसके बाद फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। डीएवी स्कूल बनियाहीर झरिया से दसवीं और डीएवी हेहल रांची से 12 वीं की शिक्षा प्राप्त करने के बाद जावेद मुंबई चला गया। पिता मो. इमामुद्दीन बागडिगी कोलियरी में माइनिंग सरदार थे। मां जाहिदा खातून गृहिणी हंै।