Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway Update: नई दिल्ली–हावड़ा रूट पर उतरेगी वंदे भारत, राजधानी को मिलेगी चुनौती; जानिए- खास वजह

    By Tapas Banerjee Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Wed, 26 Nov 2025 12:22 AM (IST)

    Vande Bharat: जल्द ही नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होगी, जिससे राजधानी एक्सप्रेस की तुलना में दो घंटे की बचत होगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को गति और सुविधा प्रदान करेगी। रेलवे का यह प्रयास देश में बेहतर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा, जिससे व्यापार और पर्यटन को लाभ मिलेगा।

    Hero Image

    हावड़ा-धनबाद के बीच चलेगी वंंदे भारत।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। हावड़ा से नई दिल्ली के बीच धनबाद होकर वंदे भारत ट्रेन जल्द पटरी पर उतर सकती है। सप्ताह में छह दिन हावड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस ट्रेन का ठहराव धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज व कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर होगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से हावड़ा से नई दिल्ली का सफर 17 घंटे 15 मिनट तो धनबाद से नई दिल्ली 14 घंटे 05 मिनट में पूरा होता है। वंदे भारत एक्सप्रेस से नई दिल्ली की यात्रा में डेढ़ से दो घंटे तक की बचत होने की संभावना है।

    हावड़ा और नई दिल्ली दोनों ओर से टाइम टेबल लगभग तय हो चुका है। रेलवे बोर्ड स्तर पर परिचालन को लेकर मंथन जारी है। एक-दो दिनों में नई ट्रेन पर मुहर लगने की उम्मीद है। यह ट्रेन हावड़ा और नई दिल्ली के बीच 1449 किलोमीटर की दूरी 15 घंटे से कम समय में तय करेगी। 


    14491449

    रविवार छोड़ अन्य दिन चलेगी, कम होगा दोनों राजधानी में यात्री दबाव 

    वंदे भारत एक्सप्रेस रविवार छोड़ अन्य छह दिन चलेगी। इससे धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा व सियालदह-नई दिल्ली राजधानी तथा सियालदह-बीकानेर दुरंतो जैसी ट्रेनों में यात्री दबाव कम होगा। साथ ही धनबाद से दिल्ली के लिए नई तेज रफ्तार ट्रेन का विकल्प भी मिल जाएगा।

    अभी धनबाद होकर हावड़ा से गया के बीच एकलौती वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ रही है। हावड़ा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन धनबाद होकर गुजरने वाली दूसरी वंदे भारत होगी।    

    भविष्य में स्लीपर रैक में बदलने की तलाशी जाएगी संभावना

    हावड़ा से चलने वाली ट्रेन फिलहाल एसी चेयर कार व एग्जीक्यूटिव क्लास के साथ चलेगी। बाद में रैक की उपलब्धता के आधार पर इस ट्रेन को स्लीपर वंदे भारत के रैक से चलाने की संभावना तलाशी जाएगी।