आठ अधिकारियों को पछाड़ वी श्रीनिवास चक्रवर्ती बने सेल के निदेशक वाणिज्य, जानिए खासियत
SAIL सेल में निदेशक वाणिज्यिक पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार 21 सितंबर 2021 को हुआ था। बीएसएल के अधिशासी निदेशक सामग्री-प्रबंधन विष्णुकांत पांडेय सहित अन्य लोक उपक्रम के कुल आठ अधिकारी शामिल हुए है। साक्षात्कार के बाद लोक उद्यम चयन समिति ने वीएस चक्रवर्ती के नाम की अनुशंसा की।

जागरण संवाददाता, बोकारो। वेजेंडला श्रीनिवास चक्रवर्ती ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के निदेशक (वाणिज्यिक) का कार्यभार ग्रहण किया है। नागपुर विश्वविद्यालय के लक्ष्मीनारायण इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से रासायनिक इंजीनियर की उपाधि ग्रहण करने वाले चक्रवर्ती वर्ष 1987 में सेल में शामिल हुए और कंपनी के केंद्रीय विपणन संगठन से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद वाणिज्यिक और विपणन से जुड़े विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने कंपनी के निदेशक (वाणिज्यिक) के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, सेल के कार्यपालक निदेशक (विपणन) की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाई है। चक्रवर्ती अपने प्रभावी वाणिज्यिक और विपणन कौशल के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने सेल के विपणन गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने और विस्तारित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सेल में नई पहल के लिए जाने जाते चक्रवर्ती
निदेशक वाणिज्य के पद पर नियुक्ति के बाद चक्रवर्ती ने 24 दिसंबर को कार्यभार संभाला। सेल में विपणन के लिए कंपनी के वार्षिक बिजनेस प्लान को निरूपित करने के साथ ही अन्य बहुत से महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य करने के लिए चक्रवर्ती जाने जाते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल और विभिन्न मार्केटिंग वर्टिकल में रहने के दौरान कई नई पहलें की हैं। इन सभी पहलों से सेल को कंपनी के कस्टमर बेस का बढ़ाने और मार्केट में गहरी पैठ बनाने में मदद मिली है, विशेष रूप से कंपनी के आधुनिकीकरण और विस्तार के दौरान। कार्यकारी निदेशक के रूप में, उन्होंने विभिन्न उत्पादों और मूल्य रणनीति के निर्माण और कार्यान्वयन में योगदान दिया है।
नई दिल्ली में सीएमओ आफिस में अधिशासी निदेशक विपणन के पद पर थे कार्यरत
महारत्न कंपनी सेल में नए निदेशक वाणिज्यिक के पद पर वेजेदला श्रीनिवास चक्रवर्ती की नियुक्ति की गई है। वर्तमान में वे नई दिल्ली के सीएमओ आफिस में बतौर अधिशासी निदेशक विपणन के पद पर कार्यरत है। इस बाबत भारत सरकार के कैबिनेट कमेटी ने शुक्रवार को उनके नाम पर अंतिम मंजूरी दे दी है। इसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि वे अपने नए पद साल के अंत तक योगदान देंगे। सेल में निदेशक वाणिज्यिक का पद बीते दो साल से लंबित पड़ा है। इस पद पर वर्तमान सेल अध्यक्ष सोमा मंडल कार्यरत थीं। तत्कालीन चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद सोमा मंडल सेल की नई अध्यक्ष बन गईं। इसके बाद से ही निदेशक वाणिज्यिक पद की जिम्मेदारी वे अपने अतिरिक्त प्रभार में चला रही हैं। वीएस श्रीनिवास के इस पद पर चयन के साथ ही सोमा मंडल को नये साल में निदेशक वाणिज्यिक पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा।
21 सितंबर को हुआ था उम्मीदवारों का साक्षात्कार
सेल में निदेशक वाणिज्यिक पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार 21 सितंबर 2021 को हुआ था। इसमें बीएसएल के अधिशासी निदेशक सामग्री-प्रबंधन विष्णुकांत पांडेय सहित अन्य लोक उपक्रम के कुल आठ अधिकारी शामिल हुए है। साक्षात्कार के बाद लोक उद्यम चयन समिति ने वीएस चक्रवर्ती के नाम की अनुशंसा कर फाइल को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट कमेटी के पास भेजी थी। इसका परिणाम आज आ गया। वीएस चक्रवर्ती के सेल में सेवानिवृत्ति की तिथि 30 जून 2025 तक है। जबकि कंपनी में अपनी करियर की शुरुआत उन्होंने बतौर कनीय प्रबंधक के पद पर 24 जुलाई 1987 से की थी।
ये सभी थे दाैड़ में
इंटरव्यू में सेल के ईडी एमसी अग्रवाल, ईडी देवेंद्र कुमार, ईडी वीके पाण्डेय, ईडी वीएस चक्रवर्ती, ईडी विनोद गुप्ता, ईडी सुरेश विश्वनाथ के अलावा दूसरे अन्य उपक्रम से इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड के ईडी देवाशीष नंद तथा नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी के ईडी सदाशिव सामंत रे सेल में निदेशक वाणिज्यिक के पद पर अपना भाग्य आजमा रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।