Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Civil Services Final Result 2019: छोटे भाई के बाद बड़े भाई ने भी मारी बाजी, दुमका के शर्मा परिवार में आइएएस के बाद अब आइपीएस

    UPSC Civil Services Final Result 2019 ऋषि ने बीआइटी सिंदरी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां बिदु शर्मा और पिता दीपक शर्मा को दिया है।

    By MritunjayEdited By: Updated: Wed, 05 Aug 2020 03:32 PM (IST)
    UPSC Civil Services Final Result 2019: छोटे भाई के बाद बड़े भाई ने भी मारी बाजी, दुमका के शर्मा परिवार में आइएएस के बाद अब आइपीएस

    दुमका, जेएनएन। UPSC Civil Services Final Result 2019  वर्ष 2018 में छोटे भाई रवि आनंद और वर्ष 2019 की यूपीएससी ( UPSC Civil Services exam) की परीक्षा में बड़े भाई भाई ऋषि आनंद ने सफलता हासिल कर दुमका में इतिहास रच दिया है। दुमका शहर के कुम्हारपाड़ा (बढ़ई पाड़ा) निवासी दीपक कुमार शर्मा के बड़े पुत्र ऋषि आनंद को 145वां रैंक मिला है। वहीं रवि आनंद को 79 वा रैंक मिला था। दो भाई की सफलता के बाद मुहल्ले का हर कोई इस परिवार पर नाज कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि के पिता दीपक कुमार शर्मा घाटशिला के जल संसाधन विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं। वर्तमान समय पूरा परिवार जमशेदपुर में रहते है। परिवार में केवल दो भाई ही हैं। रवि देवघर में प्रशिक्षु आईएएस के रूप में एसी के पद पर जून 2019 से जून 2020 तक कार्य कर चुके हैं। उन्हें मंसूरी प्रशिक्षण के लिए जाना था लेकिन कोरोना की वजह से घर में ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। बड़े भाई ऋषि आनंद ने बताया कि  2015 से दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी की। तैयारी से पहले दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड में काम कर रहे थे। दिल्ली में छोटा भाई रवि आनंद आइएएस की तैयारी कर रहा था। ऋषि को नौकरी करने की इच्छा नहीं थी। इसलिए  वे छोटे भाई के साथ रहकर आइएएस की तैयारी करने में जुट गया। ऋषि ने बताया कि  भाई रवि आनंद ने 2018 में यूपीएससी की परीक्षा में 79वां रैंक प्राप्त कर लिया। भाई के पास होने के बाद वह दिल्ली में ही रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। ऋषि ने दुमका शहर में दो साल तक की पढ़ाई पूरी की थी। उसके बाद डेहरी ऑन सोन में दोनों भाई कक्षा आठ तक पढ़े। उसके बाद रांची के डीएवी श्यामली से मैट्रिक व इंटर की पढ़ाई पूरी की।

    ऋषि ने बीआइटी सिंदरी से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। ऋषि ने बताया कि वह अभी मां-पिता एवं छोटे भाई रवि आनंद के साथ जमशेदपुर में है। उसने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मां बिदु शर्मा, पिता दीपक शर्मा, दादी, चाचा प्रकाश शर्मा, गौतम शर्मा को दिया। ऋषि के उपलब्धि पर उनके कुमारपाड़ा स्थित आवास में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। रवि आनंद को आइएएस मिला। रैंक के अनुसार ऋषि का आइपीएस अधिकारी के रूप में चयन होना तय है।