निरसा अंचल कार्यालय में हंगामा, सीओ ने किया केस
संवाद सहयोगी निरसा कलियासोल मोड़ के समीप पशुपालन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की जमीन का अतिक्रमण्

संवाद सहयोगी, निरसा : कलियासोल मोड़ के समीप पशुपालन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की जमीन का अतिक्रमण मामले की निरसा अंचल कार्यालय में सुनवाई के दौरान शुक्रवार को हंगामा हो गया। एक पार्टी के नेता सुकेश मुखर्जी व अंचलाधिकारी एमएन मंसूरी के बीच जमकर नोकझोंक हुई।
सीओ एमएन मंसूरी ने निरसा थाना में सुकेश मुखर्जी के खिलाफ कार्यालय कक्ष में दुर्व्यवहार करने, गाली गलौज करने, अप्रत्यक्ष रूप से जान से मारने की धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस सुकेश मुखर्जी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। दरअसल, कलियासोल प्रखंड के ज्यादातर पंचायत प्रतिनिधि और 20 गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को पत्र लिखा कि कलियासोल मोड़ पर 60-70 वर्षों से पशु चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत है। कुछ भू माफियाओं द्वारा पशु चिकित्सालय व स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
कलियासोल निवासी संकीर्तन मंडल का कहना है कि कालूबथान मौजा अंतर्गत खाता संख्या 157, खाता संख्या 60, पुराना खाता संख्या 1924 श्रीपति मंडल के नाम से दर्ज है। भूलवश पूर्वजों के समय ही कुछ अंश में स्वास्थ्य विभाग का केंद्र बन गया था। हमलोगों की शिकायत पर अंचलाधिकारी द्वारा सरकारी अमीन से वर्ष 1997 में जमीन की मापी भी करवाई गई थी। इस संदर्भ में हमने धनबाद न्यायालय में टीएस 16/2012 दायर किया था जो बहस के लिए लंबित है। स्वास्थ्य व पशुपालन विभाग द्वारा हमारी रैयती जमीन पर अस्पताल बनाया गया है। हमलोग इसकी शिकायत उपायुक्त से भी कर चुके हैं।
सीओ एमएन मंसूरी ने दयामय मंडल, संजय मंडल, अनाथ मंडल, कैलाश मंडल, संकीर्तन मंडल, रमेश मंडल और जिला परिषद सदस्य दिल मोहम्मद, कलियासोल के पंचायत समिति सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों को अंचल कार्यालय में अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। शुक्रवार को दोनों पक्ष के लोग अंचल कार्यालय में पहुंचे थे। अभी किसी पक्ष ने अपनी बात रखा भी नहीं था कि इसी दौरान सुकेश मुखर्जी व सीओ के बीच नोकझोंक होने लगी। घटना की सूचना पाकर निरसा पुलिस पहुंची। सीओ पुलिस बल के साथ निरसा चौक तक गए। तब तक दोनों पक्ष के लोग जा चुके थे।
जिप सदस्य दिल मोहम्मद का कहना है कि अंचलाधिकारी द्वारा अंचल कार्यालय में बुलाकर पंचायत प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। जनप्रतिनिधियों को कहा गया कि आप लोग जल्द मेरे कार्यालय से निकलें। इसी बात को लेकर नोकझोंक हुई है। निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि सीओ की ओर से शिकायत मिली है। मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------
सीओ के खिलाफ किया जाएगा आंदोलन : सुकेश
सुकेश मुखर्जी का कहना है कि गैरआबाद जमीन को भू-माफिया से मिलकर ऑनलाइन चढ़ावाया जा रहा है। बोरिया गांव में 16 एकड़ सरकारी जमीन का रजिस्ट्री करवाई जा रही है। सीओ के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
----------------------
वर्जन :
मेरे कार्यालय में आकर सुकेश मुखर्जी ने दुर्व्यवहार किया। इस संबंध में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।
एमएन मंसूरी, सीओ, निरसा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।