यूपी की राजनीति में अब खुल कर खेल रहीं अन्नपूर्णा, 'समाजवादी इत्र' को बताया जेब काटने की तैयारी
झारखंड के कोडरमा की सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी अब यूपी की राजनीति में खुलकर खेल रहीं हैं। उन्होंने समाजवादी इत्र को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। कहा है-साल 2017 से पहले की तरफ यूपी में लूट की तैयारी सामने आ गई।

जागरण संवाददाता, धनबाद। इस समय यूपी का राजनीतिक माहाैल काफी तल्ख है। वहां भाजपा और सपा के बीच घमासान छिड़ा हुआ है। इस घमासन में झारखंड के कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी भी कूद पड़ीं हैं। उन्होंने 'समाजवादी' इत्र को लेकर समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। यूपी के कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी पीयूष जैन ( Piyush Jain) के आवास और ठिकानों पर आइटी की छापेमारी और 150 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामदगी को लेकर ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है-साल 2017 से पहले की तरह जनता की जेब काटने की थी तैयारी।
150 करोड़ से ज्यादा की बरामदगी
बड़ा महंगा है ये समाजवादी इतर.....
अभी तो बस दिखाया, बांटने की तैयारी है,
2017 से पहले की तरह
आपकी जेब काटने की तैयारी है।@BJP4UP@dpradhanbjp @myogiadityanath @swatantrabjp @sunilbansalbjp @bjp4kanpurzone pic.twitter.com/CPNGsXFCoF
— Annapurna Devi (@Annapurna4BJP) December 24, 2021
यूपी के चुनाव में भाजपा चुनाव समिति की सह प्रभारी
कोडरमा की सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी उत्तर प्रदेश में भाजपा चुनाव समिति की सह प्रभारी हैं। वहां चुनाव में जातीय आधार को साधने के लिए भाजपा ने अन्नपूर्णा को सामने किया है। यादव मतों पर समाजवादी पार्टी का एकाधिकार है। पिछड़ा खासकर यादव जाति के वोट को भाजपा के पक्ष में करने के लिए अन्नपूर्णा को भाजपा ने आगे बढ़ाया है। अन्नपूर्णा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जाति से आती हैं। वर्ष 2019 में राजद छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद अन्नपूर्णा देवी को पार्टी जहां एक ओर संगठन में कई बड़ी जिम्मेदारी दी है, वहीं उन्हें केंद्र की सरकार में भी शामिल किया। भाजपा में शामिल होते ही उन्हें सबसे पहले कोडरमा संसदीय क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया। पार्टी का यह प्रयोग काफी सफल रहा।
छापेमारी ने 150 करोड़ से ज्यादा नकदी बरामद
कहा जा रहा है कि छापेमारी के बाद आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम को 150 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं और छापेमारी अभी भी जारी है। आईटी विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान 200 से ज्यादा फर्जी इनवॉइस भी बरामद किए हैं और फैक्ट्री में चार ट्रक सील किए हैं। हाल ही में समाजवादी इत्र लांच किया गया था। इसको लॉन्च करने में पीयूष जैन (Piyush jain) की अहम भूमिका रही है और उन्होंने एक महीने पहले 'समाजवादी' नाम से लखनऊ में इत्र लॉन्च किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।