Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET 2025 Admit Card: इस दिन जारी हो सकता है यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड, यहां से Download करें

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:40 PM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित यूजीसी नेट 2025 परीक्षा के प्रवेश पत्र 21 जून को जारी होने की संभावना है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 25 से 29 जून तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजा जाएगा।

    Hero Image
    यूजीसी नेट का प्रवेश पत्र 21 जून को होगा जारी

    जागरण संवाददाता, धनबाद। एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 जून (UGC  NET 2025 Admit Card) को जारी किए जा सकते हैं। जिसको लेकर एनटीए ने तैयारी पूरी कर ली है।

    यूजीसी नेट के अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। चूंकि एग्जाम 25 जून से शुरू होने जा रहा है, ऐसे में उम्मीद है की प्रवेश पत्र 21 जून को जारी कर दिए दिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

    यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। जहां से लॉग-इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड किया जा सकेगा। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से प्रवेश पत्र की कापी नहीं भेजी जाएगी।

    25 से 29 जून तक होगी परीक्षा:

    यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 और 29 जून को प्रतिदिन 2 पाली में होगा। जिसमें पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक। वहीं, दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा में दो खंडों में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।