ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, धनबाद रेलवे स्टेशन पर 12.1 किलो गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
Dhanbad News धनबाद में आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 12.1 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 1.8 लाख रुपये है। दो तस्कर गिरफ्तार किए गए जिन्होंने खुलासा किया कि वे बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं और सासाराम में गांजा पहुंचाने वाले थे। कोडरमा में भी एक अन्य तस्कर को पांच किलो गांजे के साथ पकड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस की विशेष टीम के द्वारा शुक्रवार और शनिवार कि रात संयुक्त रूप से चलाए गए अभियान में स्टेशन पर से 12.1 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
जब्त किए गए गांजे का अनुमानित बाजार मूल्य 1,81,500 रुपये बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के निशानदेही पर कोडरमा में एक अन्य तस्कर को भी पांच किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी 23 वर्ष मंटू कुमार तथा 22 वर्ष टुनटुन कुमार रोहतास बिहार के रहने वाले है। पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वे चार लोग थे, जिनमें देवराज चौहान और संजीत कुमार भी शामिल थे।
अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे धनबाद आए थे और देवराज चौहान ने उन्हें सासाराम ले जाने के लिए एक-एक बैग व एक थैला में गांजा दिया था। जबकि देवराज चौहान और संजीत कुमार खुद अपने साथ दो बैग में गांजा लेकर ट्रेन संख्या 12323 बारमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस से सासाराम के लिए निकल गए थे।
उनका मकसद दूसरे ट्रेन से गांजा सासाराम ले जाकर देवराज चौहान को सौंपना था, जिसके बदले में उन्हें पैसे मिलने थे।
इस महत्वपूर्ण जानकारी के तुरंत बाद जीआरपी कोडरमा के साथ साझा किया गया। जीआरपी कोडरमा ने सक्रियता दिखाते हुए देवराज चौहान को पांच किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की। कोडरमा में देवराज चौहान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एक अलग मामला दर्ज किया है।
धनबाद में जब्त किए गए गांजे और गिरफ्तार अभियुक्तों को आरपीएफ द्वारा लिखित शिकायत पत्र के साथ जीआरपी को सौंप दिया गया। वहीं, जीआरपी ने इस मामले में कांड संख्या 65/25, यू/एस 8(सी), 20(बी), (आई आई )सी, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और एसआई सोमेश्वर पासवान को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
दोनो अपराधियों के पास से ये सामान हुआ बराबद
- कुल सात पैकेटों में करीब 12.1 किलोग्राम गांजा।
- एक सफेद रंग का ओप्पो रेनो 8टी कंपनी का मोबाइल।
- एक बैगनी रंग के पर्स में 2200 रुपये नकद।
- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पीएनबी बैंक का डेबिट कार्ड, साथ ही राउरकेला से धनबाद तक का टिकट।
- दूसरे के पास एक काले रंग का वन पल्स 10टी कंपनी का मोबाइल।
- एक ब्राउन रंग के पर्स में से 4500 रुपये नकद।
- आधार कार्ड और राउरकेला से धनबाद तक का टिकट।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Politics: धनबाद MP ढुलू महतो की संपत्ति की नहीं होगी जांच, High Court ने खारिज की जनहित याचिका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।