Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बासुदेवपुर कोल डंप में झड़प में दो जख्मी, थाना में हंगामा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 Mar 2021 07:48 PM (IST)

    संवाद सहयोगी लोयाबाद बासुदेवपुर कोल डंप में मंगलवार को मजदूरों के दो गुटों के बीच झड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बासुदेवपुर कोल डंप में झड़प में दो जख्मी, थाना में हंगामा

    संवाद सहयोगी, लोयाबाद: बासुदेवपुर कोल डंप में मंगलवार को मजदूरों के दो गुटों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें एक पक्ष की महिला सहित दो लोगों को चोट लगी। घटना से आक्रोशित आजसू समर्थक थाना पहुंचे और जमकर हंगामा किया। थाना प्रभारी पर एकपक्षीय कार्रवाई करने का आरोप लगा अपनी भड़ास निकाली। चोटिल विकास गुप्ता व लक्ष्मी देवी को उपचार के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। विकास गुप्ता को सर में तो लक्ष्मी देवी को पेट में चोट लगी है। मालूम हो कि बासुदेवपुर कोलियरी में जब से लिकेज कोयले का डीओ का आवंटन हुआ है, तब से सरदारी विवाद और काम को लेकर मजदूरों का दो गुट आमने-सामने है। एक गुट में 15 तो दूसरे गुट में सात दंगल के मजदूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------

    यह है मामला

    दिन के करीब 12 बजे आठ-दस लोग राहुल गुप्ता के नेतृत्व में सरदार चंद्रदेव भुइयां ने खुद को दंगल का मजदूर बताकर कोल डंप में काम करने की कोशिश की। इसका सरदार रमेश हाड़ी के मजदूरों ने विरोध कर दिया। दोनों पक्षों में इसको लेकर झड़प व मारपीट हो गई। दोनों तरफ से ईंट पत्थर फेंके गए। आजसू समर्थक हंगामा करते रहे और थानेदार वीडियो बनाते रहे। डंप में मारपीट व झड़प के बाद थाना पहुंचे आजसू समर्थकों ने न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि थानेदार पर कई तरह के आरोप भी जड़े।

    -------------------

    दोनों पक्षों के तरफ से लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लोग मेरे सामने हंगामा कर रहे थे तो हम क्या करें।

    चुन्नू मुर्मू, थाना प्रभारी