Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dil Bechara Movie Release: सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का फैन्स में दिखा जबरदस्त क्रेज Dhanbad News

    By Sagar SinghEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jul 2020 10:09 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को लेकर धनबाद के फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला।

    Dil Bechara Movie Release: सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का फैन्स में दिखा जबरदस्त क्रेज Dhanbad News

    धनबाद, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज हो गई। इस फिल्म को लेकर धनबाद के फैन्स में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। इसमें सुशांत के अपोजिट संजना सांघी नजर आ रही हैं। इससे पहले डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि फिल्म शुक्रवार यानी 24 जुलाई की शाम 7:30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई भी फिल्म या वेब सीरीज रात 12 बजे रिलीज होती है, लेकिन इस फिल्म को शाम में रिलीज किया गया है। इसकी खास बात यह रही कि फिल्म को देखने के लिए किसी को भी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन नहीं लेना पड़ा। नॉन सब्सक्राइबर्स भी इस फिल्म को फ्री में देख सके। इसे लेकर सुशांत के फैन्स में खासा उत्साह दिख रहा है।

    फैन्स ने क्या कहा

    • जब से दिल बेचारा का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से इस फिल्म का इंतजार था। सुशांत मेरे फेवरेट एक्टर में से एक रहे हैं। ऐसे में उनकी आखिरी फिल्म को देख कर सुशांत को बहुत मिस कर रही हूं। - रश्मि रंजन, धैया।
    • सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म हिट है। उनको आज पूरा देश याद कर रहा है। वे आम आदमी के दिलों के राजा थे। हमारे झारखंड के रील लाइफ माही। उनकी आखिरी फिल्म देखकर मैंने अपनी तरफ से उन्हें श्रद्धांजलि दी। -अतुल पांडेय, हाउसिंग कॉलोनी।
    • लोग सलमान-शाहरुख के स्टारडम के फैन हैं, लेकिन सुशांत से लोग प्यार करते हैं। ऐसे में यह बात तो तय है कि जितना प्यार लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर में दिया है, उससे दोगुना प्यार वो उनकी फिल्म से करेंगे। मैं भी उनमें से एक हूं। -आरमान अंसारी, धनबाद।