Trains Route Diverted: आज भी छह ट्रेनें रद, धनबाद के बदले जसीडीह होकर चलेंगी जम्मूतवी समेत दूसरी ट्रेनें
अब 28 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों के भी आसनसोल-जसीडीह होकर चलने की घोषणा हो गई है। आज शाम धनबाद आनेवाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस सियालदह-अमृतसर जालियां वाला बाग एक्सप्रेस जसीडीह होकर चलेंगी। रेलवे ट्रैक आज दोपहर बाद से सामान्य होने की संभावना जताई गई थी।

जागरण संवाददाता, धनबाद : मालगाड़ी दुर्घटना के 54 घंटे से ज्यादा गुजरने के बाद भी मलबा हटाने का काम जारी है। बुधवार सुबह 6:24 पर धनबाद-गया रेल मार्ग पर गुरपा स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी के 53 वैगन इंजन का ब्रेक फेल होने से पटरी से उतर गये थे। घटना के बाद से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। धनबाद, गोमो और गया होकर चलने वाली ट्रेनें आसनसोल-जसीडीह होकर चल रही हैं। रेलवे ट्रैक बाधित रहने से 27 अक्टूबर को चलीं लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। अब 28 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेनों के भी आसनसोल-जसीडीह होकर चलने की घोषणा हो गई है। आज शाम धनबाद आनेवाली कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, सियालदह-अमृतसर जालियां वाला बाग एक्सप्रेस जसीडीह होकर चलेंगी। इस रूट की कई अन्य ट्रेनों के भी रूट बदलेंगे। गोमो होकर चलने वाली रांची-पटना जनशताब्दी, हटिया-आनंवदविहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम समेत सभी ट्रेनें टोरी, गढ़वा रोड होकर चलाई जाएंगी। रेलवे ट्रैक आज दोपहर बाद से सामान्य होने की संभावना जताई गई थी। अब देर रात तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
आज रद ट्रेनें
13305 धनबाद - डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी
13306 डेहरी ऑन सोन- धनबाद इंटरसिटी
13553 आसनसोल -वाराणसी मेमू एक्सप्रेस
13554 वाराणसी - आसनसोल मेमू एक्सप्रेस
13546 गया - आसनसोल मेमू एक्सप्रेस
13545 आसनसोल - गया मेमू एक्सप्रेस
इन ट्रेनों किया गया डायवर्ट
12353 हावड़ा - लालकुआं एक्सप्रेस आसनसोल, जसीडीह होकर
18626 हटिया -पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस चंद्रपुरा, कतरास, धनबाद होकर
12801 पुरी - नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बरकाकाना होकर
12365 पटना - रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस गया, डेहरी ऑन सोन, टोरी होकर
12320 आगरा कैंट कोलकाता एक्सप्रेस डीडीयू, पटना, जसीडीह व आसनसोल होकर
12372 बीकानेर - हावड़ा एक्सप्रेस डीडीयू, पटना, जसीडीह व आसनसोल होकर
12818 आनवंदविहार -हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन, गढ़वा, बरकाकाना होकर
12802 नई दिल्ली - पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन, गढ़वा रोड, बरकाकाना होकर
18639 आरा -रांची एक्सप्रेस गढ़वा रोड, बरकाकाना होकर
18625 पूर्णिया कोर्ट - रांची कोशी एक्सप्रेस गया, गढ़वा रोड, टोरी होकर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।