Trains Route Diverted: महापर्व पर महापरेशानी... आज भी राजधानी समेत धनबाद से गुजरने वाली ट्रेनें डायवर्ट
इस वजह से रेलवे ने 27 अक्टूबर को धनबाद होकर चलने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट करने की घोषणा कर दी है। हावड़ा नई दिल्ली राजधानी सियालदह राजधानी दुरंतो पारसनाथ एक्सप्रेस समेत धनबाद होकर चलने वाली सभी ट्रेनें आज भी धनबाद नहीं आएंगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद : महापर्व पहले ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर मालगाड़ी के 53 बैगन बेपटरी होने की वजह से बुधवार की सुबह से ही रेल सेवा अस्त-व्यस्त है। धनबाद होकर चलने वाली सभी ट्रेनें आसनसोल, जसीडीह व पटना रूट से चल रही हैं। ओडिशा की ओर से आने वाली ट्रेनें भी गोमो गया रूट के बदले मूरी , बरकाकाना व गढ़वा रोड के रास्ते चल रही हैं। धनबाद रेल मंडल के गुरपा के पास हुई घटना के बाद मलबे हटाने का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है। इस वजह से रेलवे ने 27 अक्टूबर को धनबाद होकर चलने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट करने की घोषणा कर दी है। हावड़ा नई दिल्ली राजधानी, सियालदह राजधानी, दुरंतो, पारसनाथ एक्सप्रेस समेत धनबाद होकर चलने वाली सभी ट्रेनें आज भी धनबाद नहीं आएंगी।
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
- 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस जसीडीह पटना होकर
- 12301 हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जसीडीह पटना होकर
- 12313 सियालदह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जसीडीह पटना होकर
- 12259 सियालदह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस जसीडीह पटना होकर
- 12942 आसनसोल भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस जसीडीह पटना होकर
- 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस जसीडीह पटना होकर
- 22823 भुवनेश्वर नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मूरी, बरकाकाना , गढवा रोड होकर
- 12815 पुरी आनंद विहार नंदनकानन एक्सप्रेस भोजुडीह, मूरी, गढ़वा रोड व गया होकर
- 18624 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोशी एक्सप्रेस मूली बरका गढ़वा रोड गया होकर
- 18640 रांची एक्सप्रेस गढ़वा रोड डेहरी ऑन सोन होकर
- 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस पटना जसीडीह आसनसोल होकर
- 22308 बीकानेर हावड़ा एक्सप्रेस पटना जसीडीह आसनसोल होकर
- 12324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस पटना जसीडीह आसनसोल होकर
- 20976 आगरा कैंट हावड़ा चंबल एक्सप्रेस गया झाझा आसनसोल होकर
- 12312 कालका हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस पटना जसीडीह आसनसोल होकर
- 12282 नई दिल्ली भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस जसीडीह आसनसोल आद्रा होकर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।