Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: सरकारी जमीनों की होगी जीआइएस मैपिंग, सीओ और अमीनों को मिला प्रशिक्षण

    सभी अंचलों के अमीन राजस्व उप निरीक्षक अंचल निरीक्षक तथा अंचल अधिकारियों को अपने अपने अंचल में जीएम लैंड चिह्नित कर उसकी जीआईएस मैपिंग व फोटो के साथ जीएम लैंड ऐप के माध्यम से स्टेट सर्वर में अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।

    By MritunjayEdited By: Updated: Sun, 27 Mar 2022 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    धनबाद डीसी आफिस में प्रशिक्षण में भाग लेते सीओ और अमीन।

    जागरण संवाददाता, धनबाद: जीएम लैंड की जीआईएस मैपिंग के लिए जिले के सभी अंचलों में जीएम लैंड की जीआईएस (ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम या भौगोलिक सूचना तंत्र) मैपिंग करने के लिए रविवार को समाहरणालय के सभागार में जिले के सभी अंचलों के अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचल अधिकारियों को प्रभारी अपर समाहर्ता सतीश चंद्रा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में प्रभारी अपर समाहर्ता ने बताया कि उच्च न्यायालय, झारखंड के निर्देशानुसार राज्य में सभी जीएम लैंड की जीआईएस मैपिंग की जानी है। इस संदर्भ में आज सभी अंचलों के अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचल अधिकारियों को अपने अपने अंचल में जीएम लैंड चिह्नित कर उसकी जीआईएस मैपिंग व फोटो के साथ जीएम लैंड ऐप के माध्यम से स्टेट सर्वर में अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।

    मास्टर ट्रेनर सह आईटी मैनेजर रुपेश कुमार मिश्रा तथा बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल ने संयुक्त रूप से सभी को प्रशिक्षण दिया।

    प्रशिक्षण में प्रभारी अपर समाहर्ता सतीश चंद्रा, डीडीएमए के संजय कुमार झा, आईटी मैनेजर रुपेश कुमार मिश्रा, बिजनेस एनालिस्ट आनंद कुमार पटेल सहित पुटकी, झरिया, बलियापुर, तोपचांची, निरसा, कलियासोल, एग्यारकुंड, टुंडी, पूर्वी टुंडी तथा बाघमारा अंचल के अमीन, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल निरीक्षक तथा अंचल अधिकारी शामिल रहे।