Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे रूट की ट्रेनों में महंगा होगा सफर, गोवा पहुंचने में सबसे ज्यादा ढीली होगी जेब

    By TAPAS BANERJEEEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 09:56 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार, 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ सकता है। स्लीपर श्रेणी में प्रति किलोमीटर एक पैसा और एसी श्रेणी में दो पैसे की बढ़ोतरी होगी। 500 किमी से अधिक की सामान्य द्वितीय श्रेणी यात्रा पर भी किराया बढ़ेगा।  

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, धनबाद। अगर आप लंबी दूरी की रेल यात्रा करते हैं तो अगले माह से अधिक किराया चुकाना पड़ सकता है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में एक पैसा एवं एसी किराये में प्रति किलोमीटर दो पैसे बढ़ाए जा सकते हैं। रेलवे बोर्ड के प्रस्ताव को अगर रेल मंत्री की स्वीकृति मिल गई तो एक जुलाई से ट्रेनों का किराया बढ़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे धनबाद से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों का किराया तीन से 56 रुपये तक महंगा हो सकता है। 1000 किमी से अधिक दूरी होने से धनबाद से दिल्ली 12 से 24 रुपये व मुंबई के किराए में 19 से 38 रुपये तक बढ़ोतरी की संभावना है। इलाज कराने काटपाडी (वेल्लूर) जाने के लिए 20 से 40 रुपये अधिक चुकाना होगा।

    • सामान्य द्वितीय श्रेणी की यात्रा में 500 किलोमीटर से कम दूरी के किराये में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
    • इससे अधिक दूरी की यात्रा पर प्रति किलोमीटर आधा पैसा किराया अधिक लगेगा।
    • लोकल ट्रेन, एमएसटी (मासिक पास) में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
    • एक जुलाई से पहले टिकट बुक कराने वालों को बाद की यात्रा के लिए बढ़ा हुआ किराया नहीं देना पड़ेगा।

    कहां से कहां तक कितना बढ़ोतरी संभव

    • धनबाद से नई दिल्ली स्लीपर 12 तो एसी के किराए में 24 रुपये तक बढ़ोतरी
    • धनबाद से मुंबई स्लीपर में 19 तो एसी में 38 रुपये की वृद्धि
    • धनबाद से काटपाडी स्लीपर में 20 तो एसी में 40 रुपये तक बढ़ोतरी
    • धनबाद से वाराणसी स्लीपर में पांच व एसी में 10 रुपये की बढ़ोतरी
    • धनबाद से हावड़ा स्लीपर में तीन तो एसी में छह रुपये तक बढ़ोतरी
    • धनबाद से पटना व हावड़ा स्लीपर में तीन व एसी में छह रुपये की बढ़ोतरी
    • धनबाद से सूरत स्लीपर में 18 तो एसी में 36 रुपये तक बढ़ोतरी
    • धनबाद से गोआ स्लीपर में 28 तो एसी में 56 रुपये तक बढ़ोतरी

    धनबाद से विभिन्न शहरों तक रेल किराए में होने वाली संभावित बढ़ोतरी (शुल्क रुपये में)

    धनबाद से नई दिल्ली - 1194 किमी

    • स्लीपर - 565 - 577
    • थर्ड एसी - 1490 - 1514
    • सेकेंड एसी - 2120 - 2144
    • फर्स्ट एसी - 3590 - 3614

    धनबाद से मुंबई 1901 किमी

    • स्लीपर - 760 - 780
    • थर्ड एसी - 1980 - 2018
    • सेकेंड एसी - 2860 - 2898
    • फर्स्ट एसी - 4865 - 4903

    धनबाद से काटपाडी 1910 किमी

    • स्लीपर - 735 - 755
    • थर्ड एसी - 1950 - 1990
    • सेकेंड एसी - 2835 - 2875
    • फर्स्ट एसी - 4835 - 4875

    धनबाद से वाराणसी 422 किमी

    • स्लीपर - 255 - 260
    • थर्ड एसी - 695 - 705
    • सेकेंड एसी - 985 - 995
    • फर्स्ट एसी - 1645 - 1655

    धनबाद से हावड़ा 258 किमी

    • स्लीपर - 185 से 215 - 188 से 218
    • थर्ड एसी - 505 से 555 - 511 से 566
    • सेकेंड एसी - 710 से 760 - 716 से 766
    • फर्स्ट एसी - 1175 से 1255 - 1181 से 1261

    धनबाद से पटना 291 किमी

    • स्लीपर - 205 से 235 - 208 से 238
    • थर्ड एसी - 505 से 635 - 511 से 641
    • सेकेंड एसी - 710 से 900 - 713 से 906

    धनबाद से सूरत 1781 किमी

    • स्लीपर - 700 - 718
    • थर्ड एसी - 1865- 1901
    • सेकेंड एसी - 2705- 2741

    धनबाद से वास्को द गामा 2717 किमी

    • स्लीपर - 835 - 863
    • थर्ड एसी - 2200- 2256
    • सेकेंड एसी - 3220 - 3276