Train Route Diverted: आज रात वाली वनांचल कल सुबह आएगी, पटना से आने वाली पाटलीपुत्र भी लेट कई दूसरी ट्रेनों पर भी असर
प्रधानखंता में अंडरपास हादसे की वजह से मंगलवार रात से ही जहां रेल सेवा अस्त-व्यस्त है वहीं अब बुधवार को भी इसका असर ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे ने अंडरपास के नीचे मिट्टी धंसने का हवाला देकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

जागरण संवाददाता, धनबाद: प्रधानखंता में अंडरपास हादसे की वजह से मंगलवार रात से ही जहां रेल सेवा अस्त-व्यस्त है, वहीं अब बुधवार को भी इसका असर ट्रेनों पर पड़ा है। रेलवे ने अंडरपास के नीचे मिट्टी धंसने का हवाला देकर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। साथ ही ऐसी कई दूसरी ट्रेनें भी हैं जो आज धनबाद के बदले दूसरे मार्ग से चलेंगी। मंगलवार की रात रांची से भागलपुर जाने वाली वनांचल एक्सप्रेस घंटों विलंब से चली थी। इस वजह से 13 जुलाई को चलने वाली भागलपुर रांची वनांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय के बदले लेट से खुलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन को शाम 7:05 के बदले भागलपुर से रात 10:00 बजे खुलने की सूचना दी है।
इसके साथ ही हटिया से पटना जाने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी घंटों लेट से चली है। इस कारण पटना से हटिया के बीच चलने वाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 13 जुलाई को लेट से खुलेगी। दोपहर 3:15 पर चलने वाली ट्रेन को शाम 6:15 पर चलने की घोषणा रेलवे ने की है।
पटना से लेट खुलने की वजह से लेट से धनबाद आएगी और रांची व हटिया भी लेट से पहुंचेगी। इसी तरह बर्धमान से हटिया के बीच चलने वाली मेमू एक्सप्रेस धनबाद नहीं आई। इस ट्रेन को आसनसोल से आद्रा रूट से चलाया गया। दुमका से रांची जाने वाली ट्रेन भी आसनसोल से आद्रा होकर रांची गई। सुबह चलने वाली आसनसोल वाराणसी मेमू एक्सप्रेस को रेलवे ने रद्द कर दी थी। इस वजह से अब शाम में वाराणसी से आसनसोल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी।
रद की गई ट्रेनें
- 03602 धनबाद सिंदरी पैसेंजर
- 03327 सिंदरी धनबाद पैसेंजर
- 13553 आसनसोल बनारस मेमू एक्सप्रेस
- 13554 वाराणसी आसनसोल मेमू एक्सप्रेस
- 03541 आसनसोल गोमो पैसेंजर
- 03542 गोमो आसनसोल मेमू
- 13302 टाटानगर धनबाद एक्सप्रेस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।