Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुदामडीह में ट्रेन से कटकर जमुई के युवक की मौत

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jul 2018 06:37 PM (IST)

    मोहलबनी/भौंरा (धनबाद) : सुदामडीह  थाना क्षेत्र के नगीना बाजार रेलवे फाटक के पास गुरुवार क

    सुदामडीह में ट्रेन से कटकर जमुई के युवक की मौत

    मोहलबनी/भौंरा (धनबाद) : सुदामडीह थाना क्षेत्र के नगीना बाजार रेलवे फाटक के पास गुरुवार को गोमो-खड़गपुर ट्रेन से कटकर न्यू वाई क्वार्टर मुंडा बस्ती के पूरन भुईया (37 वर्ष) की मौत हो गई। रेल पटरी के दोनों और शरीर का दोनों भाग कट कर गिर पड़े। माथा भी फटा हुआ है। पैर का पंजा भी कटा हुआ है। ऐसी आशंका है कि आत्महत्या की नीयत से वह खुद ट्रेन के आगे आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटनास्थल से भौंरा रेलवे स्टेशन की दूरी मात्रा आधा किलोमीटर है। घटना के बाद लाश को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। भोजूडीह रेल थाना के अधिकारी डीएन ¨सह व सुदामडीह थाना के अधिकारी सीपी ¨सह तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची।

    पूरन यहां अपने ससुराल में ही रहता था। दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पूरन मूल रूप से जमुई बिहार का रहनेवाला था। पत्नी जितनी देवी व 10 वर्षीय पुत्र शुभम रो रोकर बेहाल है। मृतक की पत्नी जितनी ने कहा कि पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। रह-रह कर उन्हें दौरा पड़ता था। घटना से मेरा परिवार ही उजड़ गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिवार को सौंप दिया।