धनबाद में सड़क हादसा, तेज रफ्तार बाइक ने खड़ी स्कॉर्पियो में मारी टक्कर; एक की मौत और तीन घायल
धनबाद के पुटकी में करकेंद दुर्गा मंदिर के पास एक तेज रफ्तार बाइक स्कॉर्पियो से टकरा गई जिससे 17 वर्षीय नेहाल कुमार की मौत हो गई। मृतक केंदुआ थाना क्षे ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, पुटकी। करकेंद दुर्गा मंदिर के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो से जा टकराई।
हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए थे, जिनमें 17 वर्षीय नेहाल कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह केंदुआ थाना क्षेत्र के हाजरा बस्ती, गोधर का रहने वाला था।
सूत्रों के अनुसार, नेहाल कुमार (पुत्र पप्पू सिंह) को टक्कर के बाद करकेंद स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में एसएसएनएमसीएच, धनबाद रेफर किया गया।
धनबाद से रांची रिम्स रेफर किया गया । रांची ले जाते समय, बोकारो के जैना मोड़ के पास उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था और उसके पिता पप्पू सिंह पेशे से ड्राइवर हैं।
स्कॉर्पियों से टकराई बाइक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को लगभग दोपहर 12:10 बजे केंदुआ की ओर से आ रही बाइक (जिस पर तीन युवक सवार थे) पुटकी की ओर जा रही थी। इसी क्रम में करकेंद दुर्गा मंदिर के पास सड़क किनारे खड़ी स्कॉर्पियो में बाइक जा टकराई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के आगे और स्कॉर्पियो का पिछला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटनाक्रम वहा लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
हादसे में गोधरा निवासी 19 वर्षीय नेहाल कुमार को गंभीर चोटें आईं थी चेहरे एवं आंख के पास गंभीर चोट लगी हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत शहरी स्वास्थ्य केंद्र, केंदुआडीह लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएसएनएमसीएच, धनबाद रेफर कर दिया।
धनबाद से रांची रिम्स रेफर किया गया जहां, बोकारो के जैना मोड के पास मृत्यु हो गई। शव के घर आने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा मोहल्ले में कोहराम मच हुआ है।
भटिंडा फॉल जा रहे थे तीनों दोस्त
मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक अपने दोस्तों के साथ भटिंडा फॉल जा रहा था। घटना में घायल अन्य युवकों में कुमारीडीह , गोधर निवासी दिवाकर कुमार कर्मकार शामिल हैं, जिन्हें सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
उन्हें भी इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है। वहीं, बाइक पर सवार तीसरे युवक की पहचान नया बाजार धनबाद निवासी आतिफ के रूप में हुई है। उसे आंशिक चोटें आईं ।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही पुटकी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर आवागमन बहाल कराया और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।